गांव से पानी निकालने की मांग को लेकर एनएच जाम

कहलगांव : नगर के पास भोलसर पंचायत के कुलकुलिया गांव में बाढ़ के पानी फंसे होने के कारण सड़ांध से लोग परेशान हैं. लोग बीमार हो रहे हैं. यहां से जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुलकुलिया के समीप एनएच 80 जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि वे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:00 AM

कहलगांव : नगर के पास भोलसर पंचायत के कुलकुलिया गांव में बाढ़ के पानी फंसे होने के कारण सड़ांध से लोग परेशान हैं. लोग बीमार हो रहे हैं. यहां से जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुलकुलिया के समीप एनएच 80 जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि वे लोग अभी भी बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. पानी नहीं निकलने से लोग अपने अपने घरों को संभालने में ही लगे हैं. बाहर कमाने नहीं जा सकते. सरकारी राहत थोडी बहुत मिली है, जो नाकाफी है.

बाढ़ के बाद मिलने वाले राहत मेंं जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, उसे राहत मिलेगी या नहीं ग्रामीणों में संशय है. पिछले साल और वर्तमान साल सरकारी काम में लगाये गये नौकाओं के भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है. काफी देर बाद बीडीओ रज्जन लाल निगम जाम स्थल पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवया. बीडीओ ने कहा कि गांव में जमे पानी को पंपिंग सेट से ग्रामीण बाहर निकलवाये. डीजल की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version