सन्हौला में युवक को गोली मारी, गंभीर

सन्हौला : थाना क्षेत्र के बेलगड़िया गांव में मंगलवार की रात तीन अपराधियों ने गांव के ही मो इजराइल (25) को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. मो इजराइल घर में सोया था. तीन अपराधी उसे घर घुस गये और पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:01 AM

सन्हौला : थाना क्षेत्र के बेलगड़िया गांव में मंगलवार की रात तीन अपराधियों ने गांव के ही मो इजराइल (25) को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. मो इजराइल घर में सोया था. तीन अपराधी उसे घर घुस गये और पहले लाठी से उसकी पिटाई करने लगे.

बचाने उसकी पत्नी गयी, तो अपराधियों ने उसकी भी पिटाई कर दी. हल्ला करने पर अपराधियों ने इजराइल पर गोली चाली दी, जो उसकी जांघ में लगी. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. उसकी पत्नी नुरमा खातून के बयान पर सन्हौला थाना में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि अपराधी उनसे घर में रखे पैसे निकालने को कह रहे थे. घर में पैसे नहीं थे. इसलिए नहीं निकालने पर गोली मार दी. सभी अपराधी लुंगी और सफेद कमीज पहने थे. मो इजराइल ने अपने साला मो मुर्शीद की हाल ही में शादी करायी है. उसे दहेज में मिले पैसे अपराधी लूटने आये होंगे.

Next Article

Exit mobile version