11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषणमुक्त रोशनी, सरकार ने खोली झोली

भागलपुर : बिहार सरकार पहले आओ, पहले पाओ सिद्धांत के तहत आमलोगों को प्रदूषण मुक्त रोशनी सोलर सिस्टम को बढ़ावा दे रही है. बिना किसी आरक्षण के आमलोगों को एक किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए केवल 20 फीसदी कीमत पर उपलब्ध करा रही है, जबकि सामान्य कीमत डेढ़ लाख रुपये है, जिसे 30 हजार […]

भागलपुर : बिहार सरकार पहले आओ, पहले पाओ सिद्धांत के तहत आमलोगों को प्रदूषण मुक्त रोशनी सोलर सिस्टम को बढ़ावा दे रही है. बिना किसी आरक्षण के आमलोगों को एक किलो वाट सोलर सिस्टम के लिए केवल 20 फीसदी कीमत पर उपलब्ध करा रही है, जबकि सामान्य कीमत डेढ़ लाख रुपये है, जिसे 30 हजार रुपये में मिलेगा. उक्त बातें शुभम इंटरप्राइजेज के निदेशक संजय कुमार साह ने प्रभात खबर को बकरीद, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली आदि की खुशखबरी बताते हुए कही. उन्होंने बताया कि यह स्कीम लोगों के बीच शीघ्र होगी. त्योहारी मौसम में ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

टू बीएचके फ्लैट की जरूरत होगी पूरी : श्री साह ने बताया कि एक हजार वाट के सोलर पैनल के साथ 600 एम्पियर की बैटरी मिलेगी. इसमें एक किलो वाट की पीसीयू से टू बीएचके फ्लैट में पर्याप्त आवश्यकता पूरी होगी. इससे तीन पंखा, चार एलइडी, एक एलइटी टीवी व कूलर चलेगा. साथ ही एक एचपी का समरसेबुल भी चल सकता है.
उन्होंने बताया केवल फ्रिज का लोड देना ठीक नहीं होगा. फ्रिज को छोड़ कर 10 घंटा लगातार बैकअप देगा. उन्होंने बताया कि पांच वर्ष की गारंटी के साथ-साथ पांच वर्ष का एनुवल मेंटनेंस कॉस्ट का भी लाभ मिलेगा. बिहार सरकार की नोडल एजेंसी का नाम ब्रेड है, जो गंगा, कोसी व मिथिलांचल के 21 जिले में आरइआइएल के माध्यम से चल रहा है.
शुभम इंटरप्राइजेज के निदेशक संजय साह ने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ के तहत एक किलो वाट का सोलर सिस्टम के लिए लगेगा कीमत का 20 फीसदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें