डेंगू के तीन नये मरीज भरती संख्या 12 तक पहुंची

तीमारदार से ट्राॅलीमैन मांग रहा था रुपये, निलंबित भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के आइसीयू वार्ड में तैनात ट्रॉलीमैन ने एक मरीज के तीमारदार से मरीज की ढुलाई के नाम पर 50 रुपये मांगने पर कार्रवाई की गयी. तीमारदार की लिखित शिकायत पर हॉस्पिटल के अधीक्षक ने आरोपित ट्रालीमैन को शोकॉज जारी करते हुए उसके सस्पेंशन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:05 AM

तीमारदार से ट्राॅलीमैन मांग रहा था रुपये, निलंबित

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के आइसीयू वार्ड में तैनात ट्रॉलीमैन ने एक मरीज के तीमारदार से मरीज की ढुलाई के नाम पर 50 रुपये मांगने पर कार्रवाई की गयी. तीमारदार की लिखित शिकायत पर हॉस्पिटल के अधीक्षक ने आरोपित ट्रालीमैन को शोकॉज जारी करते हुए उसके सस्पेंशन की कार्यवाही शुरू कर दी. अकबरनगर प्रखंड के छोट मकनपुर गांव निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) पुत्र पारो यादव बीते आठ सितंबर को ट्रेन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसको आठ की रात में ही मायागंज हॉस्पिटल के आइसीयू में भरती कराया गया था, जहां वह इलाजरत था. मनीष के परिजन जीवन का आरोप है कि
बुधवार को मरीज को आइसीयू से सर्जरी ले जाने के नाम पर लाखी प्रसाद ने उससे 50 रुपये मांगा और न देने पर ले जाने से इनकार कर दिया. जीवन ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से की. लाखी प्रसाद को अधीक्षक ने अपने चेंबर में बुलवाया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर माफी मांगने लगा. अधीक्षक ने ट्रालीमैन के खिलाफ शोकॉज जारी कर उसे सस्पेंड करने की कार्यवाही शुरू करने का आदेश विभाग को दिया.
तीमारदार से लिखित शिकायत ले ली गयी है. ट्राॅलीमैन लाखी प्रसाद के खिलाफ शोकाॅज जारी कर उसे सस्पेंड करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
डॉ आरसी मंडल,
अधीक्षक जेएलएनएमसीएच

Next Article

Exit mobile version