आज से इमरजेंसी वार्ड में बिना पास नो इंट्री

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार से बिना पास इंट्री पूरी से प्रतिबंधित हो जायेगी. हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक, अभी पूरी तरह से तैयारी पूरी नहीं हो पायी है, लेकिन सोमवार से यह व्यवस्था पूरे हॉस्पिटल में लागू हो जायेगी. तय मानक के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज के साथ दो लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:06 AM

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार से बिना पास इंट्री पूरी से प्रतिबंधित हो जायेगी. हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक, अभी पूरी तरह से तैयारी पूरी नहीं हो पायी है, लेकिन सोमवार से यह व्यवस्था पूरे हॉस्पिटल में लागू हो जायेगी. तय मानक के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज के साथ दो लोग जा सकेंगे.

हॉस्पिटल परिसर में वीडियोग्राॅफी या फोटोग्रॉफी पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. डॉक्टराें, नर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को ड्रेस में रहना होगा तथा साथ में आईकार्ड गले में लटकाना होगा.

हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि चूंकि पर्याप्त मात्रा में पास की व्यवस्था नहीं हो पायी है. इसलिए गुरुवार से यह व्यवस्था पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही है. सोमवार से यह व्यवस्था पूरी तरह से पूरे हॉस्पिटल पर लागू हो जायेगी.
कमिश्नर व डीएम बोले
कमिश्नर
अजय कुमार चौधरी
सवाल- जेएलएनएमसीएच परिसर में सवालवेश को लेकर क्या नया नियम बन रहा है
जवाब- हां, अधीक्षक को आदेश दिया गया है, वह एक रोड मैप बनायें.
सवाल- परिसर में प्रवेश को लेकर किस तरह के नियम बन रहे हैं
जवाब- प्रवेश को लेकर नियम बन रहे हैं, इसमें पास सिस्टम होगा.
सवाल- मीडिया के प्रवेश पर भी कोई नियम बन रहा है.
जवाब- डीएम से अधीक्षक का रोडमैप आयेगा. उस पर आम सहमति के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.
जिलाधिकारी
आदेश तितरमारे
सवाल-जेएलएनएमसीएच में प्रवेश को लेकर नियम बनाये जा रहे हैं
जवाब- कमिश्नर ने अधीक्षक से रोड मैप बनाने के लिए कहा है, जो उन्हें दिया जायेगा.
सवाल- चर्चा है कि उस रोड मैप में परिसर के अंदर मीडिया के प्रवेश व फोटोग्राफी पर पाबंदी होगी
जवाब- ऐसी कोई बात नहीं है. मीडिया के लिए अलग नियम होंगे.
सवाल- मीडिया के प्रवेश पर नियम बनने से कवरेज पर सही कवरेज हो पायेगा.
जवाब- मीडिया का काम सही चीजों को प्रस्तुत करना है. ऐसे में उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version