पटल बाबू रोड में नाला निर्माण : एक ही दिन में निकला टेंडर व हुआ रद्द

भागलपुर : एनएच विभाग भी अब अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने लगा है. लगभग 200 करोड़ की लागत से पटल बाबू रोड के दोनों किनारे नाला निर्माण का टेंडर बुधवार को निकाला और इसी दिन ही इसे रद्द कर दिया गया. यह कार्रवाई मुख्यालय से मिली आदेश पर की गयी है. टेंडर निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:07 AM

भागलपुर : एनएच विभाग भी अब अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने लगा है. लगभग 200 करोड़ की लागत से पटल बाबू रोड के दोनों किनारे नाला निर्माण का टेंडर बुधवार को निकाला और इसी दिन ही इसे रद्द कर दिया गया. यह कार्रवाई मुख्यालय से मिली आदेश पर की गयी है.

टेंडर निकालने से कांट्रैक्टर बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी से नाला निर्माण के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. उक्त कांट्रैक्टर के इनकार करने की स्थिति में एनएच विभाग ने टेंडर का फाइल पीआरडी को भेज दिया, ताकि समय से टेंडर का आमंत्रण सूचना प्रकाशित हो सके. टेंडर का आमंत्रण सूचना प्रकाशित होने के साथ मुख्यालय ने आदेश दिया कि बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी नाला निर्माण करायेगी तो ठीक,

अन्यथा टेंडर रद्द करें. एनएच विभाग ने टेंडर रद्द कर दिया. मालूम हो कि उक्त कांट्रैक्टर ने ही लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक लगभग सात किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया है. मेंटेनेंस नहीं कराने की स्थिति में राशि जब्त करने और रिस्क एंड कॉस्ट पर विभाग द्वारा मेंटेनेंस कराने से संबंधित पत्र पर वह हाइकोर्ट की शरण में है.

Next Article

Exit mobile version