एनडीए का विरोध प्रदर्शन आज

आक्रोश. धरना-प्रदर्शन के जरिये शहाबुद्दीन की रिहाई का करेंगे विरोध भागलपुर : सीवान के सांसद रह चुके राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की रिहाई भाजपा समेत पूरे एनडीए को रास नहीं आ रहा है. रिहाई को नीतीश सरकार की असफलता करार देते हुए एनडीए के कुनबे ने विरोध-प्रदर्शन का मूड बना लिया है. विरोध के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 7:09 AM

आक्रोश. धरना-प्रदर्शन के जरिये शहाबुद्दीन की रिहाई का करेंगे विरोध

भागलपुर : सीवान के सांसद रह चुके राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की रिहाई भाजपा समेत पूरे एनडीए को रास नहीं आ रहा है. रिहाई को नीतीश सरकार की असफलता करार देते हुए एनडीए के कुनबे ने विरोध-प्रदर्शन का मूड बना लिया है. विरोध के क्रम में एनडीए के नेता गुरुवार को डीएम कार्यालय पर पूर्वाह्न 11 बजे धरना-प्रदर्शन करेंगे और शहाबुद्दीन पर सीसीए लगा कर जेल भेजने की हुंकार भरेंगे. भाजपा महानगर ने फूंका सीएम-लालू का पुतला :
शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध महानगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर सीएम नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका. कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घाेष ‘सोनू’ने किया. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी, महिला नेत्री पुष्पा प्रसाद, श्वेता सिंह, नीमा सिंह, बबिता देवी, सुधीर चौधरी, पंकज कुमार, दिनेश मंडल, सुरेंद्र पाठक, रंजीत कुमार, संजय भगत, रामनाथ पासवान, संजीव रजक, रीता घोष, आलोक राय, सुबोध सिंह, प्रणव दास, अजय राय आदि मौजूद रहे.
बिहार सरकार की मिलीभगत उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने शहाबुद्दीन की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना प्रदेश सरकार की मिलीभगत से शहाबुद्दीन की रिहाई संभव ही नहीं थी. जेल से बाहर निकलने पर सत्ता के नुमाइंदों व गंठबंधन के नेताओं का जिस तरह से जमावड़ा हुआ उससे लगता है कि शहाबुद्दीन एक बार फिर से किसी भी घंटना को अंजाम दे सकते हैं.
धूमिल हुई सुशासन की छवि
भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि बिहार में हुए विधान सभा चुनाव से पहले जो अनैतिक गंठबंधन बना था उसका फलाफल अब निकल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो सुशासन कुमार वाली छवि बनी थी, वह शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद धूमिल हुई है. आज सीएम नीतीश कुमार उस दिन को कोस रहे होंगे जब उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ हाथ मिलाया था.
बिहार सरकार की नाकामी है
वरिष्ठ भाजपा नेता डा‍ॅ मृणाल शेखर ने कहा कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की रिहाई बिहार सरकार की नाकामी है. पूरे बिहार में भय का वातावरण बना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी छवि के अनुसार काम करना चाहिए. बिहार की जनता ने विस चुनाव में भयमुक्त वातावरण के लिए महागंठबंधन को वोट दिया था. नीतीश सरकार को बिहार की जनता के मनोभावों के अनुसार ठोस निर्णय लें.

Next Article

Exit mobile version