अपराधी रणवीर यादव को कुदाल से काट डाला
गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव के शातिर अपराधी रणवीर यादव को अपराधियों ने बुधवार सुबह कुदाल से टुकड़े-टुकड़े कर डाला. उसके शव को बोरे में बंद कर अपराधियों ने भागलपुरिया बहियार स्थित गंगा में बहा दिया. मृतक के परिजन गंगा किनारे शव की तलाश करने में जुट गये और गोपालपुर पुलिस […]
गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव के शातिर अपराधी रणवीर यादव को अपराधियों ने बुधवार सुबह कुदाल से टुकड़े-टुकड़े कर डाला. उसके शव को बोरे में बंद कर अपराधियों ने भागलपुरिया बहियार स्थित गंगा में बहा दिया.
मृतक के परिजन गंगा किनारे शव की तलाश करने में जुट गये और गोपालपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव से शव की तलाश करायी, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, सर्किल इंसपेक्टर जगतानंद ठाकुर आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे और गोपालपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. मृतक के बड़े भाई कामदेव यादव ने बताया कि सुबह छह बजे रणवीर घर से खेत जाने के लिए निकला था. लगभग 10-11 बजे उसकी हत्या कर शव गंगा में बहा देने की खबर मिली.
अपराधी रणवीर यादव…
उसकी तलाश में हमलोग गंगा किनारे पहुंचे. वहां रणवीर के खून लगे कपड़े और आस -पास खून के धब्बे थे. हम लाेगों ने उसके शव की तलाश करायी, लेकिन पता नहीं चला. कामदेव यादव पर भी हत्या, रंगदारी व अन्य मामलों का आरोप है और फिलहाल जमानत पर है.