पैन इंडिया काम दिखाये, बात न बनाये

भागलपुर : पैन इंडिया के सीइओ ब्रजेश सिंह की ओर से नगर विकास मंत्री, नगर आयुक्त और बुडको पर लगाये गये आरोप के बाद नगर निगम में चर्चा शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पैन इंडिया के सीइओ ब्रजेश सिंह की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पैन इंडिया काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:33 AM

भागलपुर : पैन इंडिया के सीइओ ब्रजेश सिंह की ओर से नगर विकास मंत्री, नगर आयुक्त और बुडको पर लगाये गये आरोप के बाद नगर निगम में चर्चा शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पैन इंडिया के सीइओ ब्रजेश सिंह की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पैन इंडिया काम दिखाये, बात न बनाये. उन्होंने कहा कि ब्रजेश सिंह सीइओ जैसे जिम्मेवार पद पर हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. काम करने वाले को किसी ने रोका नहीं है. 15 नवंबर को काम की प्रगति देखेंगे. उनके ही पदाधिकारी पैन इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर अर्णव घोष ने जो काम करने का लक्ष्य दिया था, लक्ष्य पूरा नहीं किया. पाइप बिछाने का काम पिछले सप्ताह ही शुरू करने की बात कही थी.

लैब टेस्ट में निकला गंदा पानी : नगर आयुक्त श्री सिंह ने अपने घर में गंदा पानी निकलने की बात पर पैन इंडिया से शोकॉज किया था. सीइओ ब्रजेश सिंह ने कहा कि उनके घर गंदा पानी नहीं निकलने की रिपोर्ट आयी है. नगर आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि गंदा पानी तो लैब जांच में ही साबित हो चुका है. उनके घर गंदा पानी आने और नहीं आने का सवाल नहीं है. आम जनता को गंदा पानी मिलने का सवाल है. जनता को गंदा पानी मिले, तो पैन इंडिया से जवाब तलब किया ही जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version