आपदा सूची में गड़बड़ी पर प्रशासन गंभीर
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बाढ़ आपदा के सर्वेक्षण में एक ही परिवार के दो अलग-अलग सूची में नाम पर मिलने पर गंभीर कार्रवाई होगी. ऐसे सूची बनाने वाले और लाभ लेने वाले परिवार पर आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा. राहत अनुदान के काम को शनिवार तक पूरा कर लिया […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बाढ़ आपदा के सर्वेक्षण में एक ही परिवार के दो अलग-अलग सूची में नाम पर मिलने पर गंभीर कार्रवाई होगी. ऐसे सूची बनाने वाले और लाभ लेने वाले परिवार पर आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा. राहत अनुदान के काम को शनिवार तक पूरा कर लिया जाये. वे अपने वेश्म में गुरुवार को बाढ़ आपदा की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सर्वेक्षण में सावधानी बरतने होंगे. सही लाभुकों में बाढ़ का मुआवजा वितरण संभव हो सके, इसका ख्याल सभी को रखना होगा.
कई प्रखंड से सूची में डुप्लीकेसी (लाभुक का दोहराव) का मामला सामने आ रहा है. ऐसे मामले मुख्य रूप से नवगछिया, कहलगांव, गोपालपुर, पीरपैंती आदि क्षेत्रों से आ रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि राहत वितरण की कार्रवाई को पारदर्शी बनाया जाये. इस अवसर पर सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी उपस्थित थे.