मानक पर खरा नहीं उतरे तो मान्यता होगी रद्द

भागलपुर : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के मानक पर खरा नहीं उतरने वाले सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द हाे सकती है. एनसीटीइ से मान्यताप्राप्त कॉलेजों की जांच दुर्गा-पूजा के बाद से जांच शुरू हो सकती है. सरकार ने डीएम व विवि प्रशासन को पत्र भेज कर निर्देश दिया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 6:39 AM

भागलपुर : नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के मानक पर खरा नहीं उतरने वाले सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द हाे सकती है. एनसीटीइ से मान्यताप्राप्त कॉलेजों की जांच दुर्गा-पूजा के बाद से जांच शुरू हो सकती है. सरकार ने डीएम व विवि प्रशासन को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि जिले भर के बीएड कॉलेजों की जांच करें.

मानक के अनुरूप कॉलेज नहीं मिलने पर सरकार को रिपोर्ट करेंगे. सरकार उन कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. बीएड कॉलेज की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय टीम है. टीम में डीएम, डीइओ व विवि प्रशासन के एक अधिकारी शामिल होंगे. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों की जांच जल्द शुरू हो सकती है.

इसकी जांच करेगी टीम : सरकार को शिकायत मिल रही है कि बीएड कॉलेज को अपना भवन नहीं है. मानक के अनुरूप शिक्षक, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था नहीं है. बिना कक्षा के ही छात्र परीक्षा में बैठ जाते हैं. कॉलेज में खेल मैदान व मानक के अनुरूप जमीन नहीं है.
जांच से सुदृढ़ होंगे कॉलेज : डीन डॉ राकेश कुमार ने बताया कि यह अच्छी पहल है. शिक्षक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. कॉलेज शैक्षणिक स्तर पर सुदृढ़ होंगे.
मामला सरकारी व गैर सरकारी बीएड कॉलेजों का

Next Article

Exit mobile version