मस्तिष्क का खेल है शतरंज
भागलपुर : शतरंज मस्तिष्क का खेल है. अनुशासन व धैर्य इसका श्रृंगार है. ये बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने शुक्रवार को कही. वे पीजी एथलेटिक यूनियन टीएमबीयू की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी. इसमें कुल नौ टीमों […]
भागलपुर : शतरंज मस्तिष्क का खेल है. अनुशासन व धैर्य इसका श्रृंगार है. ये बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने शुक्रवार को कही. वे पीजी एथलेटिक यूनियन टीएमबीयू की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह प्रतियोगिता 18 सितंबर तक चलेगी.
इसमें कुल नौ टीमों ने भाग लिया. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कुलध्वजारोहण कर की गयी. योजना सचिव प्रो एसएन पांडे ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर प्रतिकुलपति को सम्मानित किया. डीएसडब्लू को डॉ शाहिद रजा जमाल ने, सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ तपन कुमार घोष को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित कमर आजम ने किया. खेल का उद्घाटन प्रतिकुलपति ने शतरंज की दो चाल चल कर किया.
कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो निलांबुज किशोर वर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो तपन कुमार घोष शामिल थे. उद्घाटन सत्र में पूर्व क्रीड़ा सचिव प्रो पवन कुमार पोद्दार, प्रो केष्कर ठाकुर, प्रो एमके पांडेय, डॉ किरण सिंह, डॉ आफताब अहमदी व जिसा उद्दीन आदि उपस्थित थे. डॉ शाहिद ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विपिन, गुंजेश, रविंद्र पाल सिंह, अशोक व आलोक आदि ने अहम भूमिका निभायी. आयोजन सचिव सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय स्टेडियम में 18 सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा.
इन टीमों की हुई भागीदारी : प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज से आशीष कुमार सिंह, सुमन सौरभ, शुभम कुमार व अमित पासवान, एसएसवी कॉलेज से सौरभ कुमार, लक्ष्मण कुमार, अजीत कुमार मंडल, अजय कुमार मिश्रा, आरडी एंड डीजे कॉलेज से ज्ञान प्रकाश, परवीन कुमार, निर्मल कुमार, हेमंत कुमार, जमालपुर कॉलेज से सागर शर्मा, चंदन कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार मिश्रा, एसएम कॉलेज से मेघना कुमारी, रीतिका चांद, सुरभि शुभम, पुष्पा प्रिया, टीएनबी लॉ कॉलेज से रवि कुमार, सौरभ कुमार चौबे, अक्षय कुमार झा, धनंनजय कुमार सिंह, जीबी कॉलेज से आशीर्वाद आशीष, अभय आनंद, सुमन कुमार, हेमंत कुमार चंदन व टीएनबी कॉलेज से समर कुमार, मिथुन कुमार, राहुल कुमार व मुकेश कुमार शामिल हुए.