छापेमारी मेडिकल स्टोर में ही चिकित्सकों के क्लिनिक पर नहीं
भागलपुर: सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार की शाम को शहर के होमियोपैथिक चिकित्सकों एवं ड्रग इंस्पेक्टर के बीच बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि वे होमियोपैथिक चिकित्सकों की डिस्पेंसरी पर नहीं बल्कि होमियोपैथिक चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करेंगे. विभाग […]
भागलपुर: सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार की शाम को शहर के होमियोपैथिक चिकित्सकों एवं ड्रग इंस्पेक्टर के बीच बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि वे होमियोपैथिक चिकित्सकों की डिस्पेंसरी पर नहीं बल्कि होमियोपैथिक चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करेंगे.
विभाग की कार्रवाई 106 बी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कोई भी चिकित्सक 12 प्रतिशत एल्कोहलयुक्त डाइल्यूशन 30 एमएल से ज्यादा पैकेजिंग की बोतल नहीं रखी जा सकेगी. मान्यताप्राप्त औषधालय में 100 एमएल की बोतल रखी जा सकेगी. बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, अनिल कुमार, दयानंद प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, किरन कुमारी व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ एसएन भाैमिक, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ मनोरंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन समेत तीन दर्जन होमियोपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे.