भागलपुर : बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुशहरी मोहल्ले में शनिवार को देर रात कपड़ा व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल व्यवसायी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे प्राथमिक उपचार के बादबेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायल व्यवसायी महाराष्ट्र में कपड़े का कारोबार करता था और वह मूल रूप से सुल्तानगंज के अब्जुगंज का रहने वाला है. बताया जाता है कि कुछ लोग उससे रंगदारी की मांग कर रहे थेऔर नहीं देने पर अपराधियों ने उसे फोन पर मुशहरी मोहल्ले में बुलाया. जहां उससेपासमौजूद करीबपैतीस हजार रुपये भी लूट लिये. विरोध करने पर गोली मार दी.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.