नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने भी की जांच

पीड़ित छात्रा के इलाज को लेकर उठने लगे हाथ प्रभात खबर की पहल लायी रंग भागलपुर : लक्ष्मी के मुंह में मांस वृद्धि से निजात दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. मालूम हो कि नवगछिया अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत बद्री टोला के गजाधर मंडल की 17 वर्षीय पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:57 AM

पीड़ित छात्रा के इलाज को लेकर उठने लगे हाथ

प्रभात खबर की पहल लायी रंग
भागलपुर : लक्ष्मी के मुंह में मांस वृद्धि से निजात दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. मालूम हो कि नवगछिया अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत बद्री टोला के गजाधर मंडल की 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के मुंह में मांस बढ़ गया है. गजाधर मंडल मजदूर वर्ग का है, जो गरीबी से जूझ रहा है. तीन वर्ष से अपने स्तर से इलाज चल रहा था, लेकिन इससे निजात नहीं मिल पा रही है. प्रभात खबर ने लक्ष्मी की इस बीमारी के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद लोगों ने लक्ष्मी को आर्थिक मदद व सहायता देने की पेशकश की है. मानवाधिकार कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह ने छात्रा के इलाज के लिए सामाजिक लोगों को एकजुट करना शुरू कर दिया है. इसके लिए फेसबुक पर लोगों से अपील की है.
इतना ही नहीं उनके साथ सोनू जायसवाल, टूनटून मंडल, अभिषेक भगत आदि ने शनिवार को पीड़ित छात्रा एवं उनके परिजन से मिलकर बातचीत की. सामाजिक कार्यकर्ता आलोक अग्रवाल ने मदद की पहल की है. कोलकाता के वीरेंद्र पांडेय ने कोलकाता आने-जाने का खर्च एवं इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही है. कटिहार के निजी संस्थान के निदेशक मृगेंद्र चौधरी, धीरज, शैक्षणिक संस्थान के संचालक राहुल मुकेश आदि ने आर्थिक मदद करने एवं बोधगया के मनीष कुमार ने एम्स में इलाज कराने में मदद करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version