धूमधाम से हुई शिल्पराज विश्वकर्मा की पूजा

भागलपुर : जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य व्यावसायिक केंद्रों में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से हुई. दूसरे दिन रविवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विधिवत अलग-अलग गंगा तटों पर कर दिया गया. विसर्जन पथ में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ नाचते और अबीर-गुलाल उड़ाते रहे. भजन संध्या की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:58 AM

भागलपुर : जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य व्यावसायिक केंद्रों में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से हुई. दूसरे दिन रविवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विधिवत अलग-अलग गंगा तटों पर कर दिया गया. विसर्जन पथ में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ नाचते और अबीर-गुलाल उड़ाते रहे.

भजन संध्या की धूम : सोनापट्टी में 11 बजे पूजन कराया गया. शाम को भजन कार्यक्रम हुआ. शाम को मुस्कान म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजन संध्या हुआ, इसमें बजरंगी विश्वास, सौम्या चटर्जी आदि ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. दूसरे दिन अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, पूर्व सचिव विजय साह, सचिव संजय पोद्दार के नेतृत्व में बूढ़ानाथ घाट पर प्रतिमा का विसर्जन हुआ. मौके पर केदार साह, प्रमोद, राजू, मोनू, महेश, शेखर, संजय, राजीव आदि उपस्थित थे.
रेलवे में विधि-विधान से हुई पूजा: रेलवे के इलेक्ट्रीकल व मैकेनिकल विभाग के अलावा लोको, आइओडब्ल्यू, पीडब्ल्यूआई में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान से हुई. रानी तालाब स्थित सबौर रोड स्थित टाटा मोटर्स के मुख्य शोरूम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई. सेल्स मैनेजर पारिजात मिश्रा ने बताया कि पूजा के दिन सभी पुराने ग्राहकों को विधिवत आमंत्रित किया गया था. रविवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाल प्रतिमा का विसर्जन किया गया. चिंताहरणेश्वर महादेव-महावीर मंदिर में शनिवार को पूजा हुई. शाम को आरती हुई. लगून हुंडई में संचालक डॉ असित के संचालन में, आनंद मोटर्स शोरूम में कुमार आनंद के संचालन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा वैदिक विधि-विधान से हुई.

Next Article

Exit mobile version