प्रोवीसी ने लिया प्रभार खुला विवि का ताला

भागलपुर: पिछले तीन दिनों से छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन में तालाबंदी के कारण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने सोमवार को कुलपति आवास पर प्रभार लिया. पूर्व प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा और उनका स्वागत भी किया. संभवत: विश्वविद्यालय की यह पहली घटना थी, जब प्रतिकुलपति को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 9:59 AM

भागलपुर: पिछले तीन दिनों से छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन में तालाबंदी के कारण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने सोमवार को कुलपति आवास पर प्रभार लिया.

पूर्व प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा और उनका स्वागत भी किया. संभवत: विश्वविद्यालय की यह पहली घटना थी, जब प्रतिकुलपति को अपने कार्यालय के बदले वीसी आवास पर प्रभार लेना पड़ा.

प्रभार लेने के बाद प्रो राय विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तालाबंदी कर रखी थी और सभी कर्मचारी बाहर खड़े थे. वे किसी भी शर्त पर ताला खोलने को तैयार नहीं थे. प्रो राय ने छात्रों को समझाया. उन्होंने कहा कि वे इस विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे हैं. आज पहली बार प्रतिकुलपति के पद पर योगदान देने आये हैं.

कुलपति ने अभी योगदान दिया नहीं है. उन्हें योगदान देने में अभी दो-तीन दिन लग सकता है. ऐसे में छात्र उन्हें मामले को समझने के लिए 10 से 15 दिन का समय दे. उनकी जो भी मांगें छात्रहित से जुड़ी होगी, उस पर निश्चित रूप से न्यायसंगत कार्रवाई की जायेगी. छात्र उनकी बात मान गये और इसके बाद प्रो राय ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी, वित्त पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे. योगदान देने के बाद प्रो राय अपने बायो-इंफॉरमेटिक्स विभाग गये और फिर विश्वविद्यालय स्थित अपने कार्यालय आये.

Next Article

Exit mobile version