भागलपुर विवि में लड़कियां भी दबंग
भागलपुर: लड़के दबंगई करे, भागलपुर में इसे नयी बात नहीं मानी जा सकती है. लड़कियां दबंगई करे, यह लोगों के लिए चौंकानेवाली बात होगी, पर यह बात सोलह आना सच है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर महिला छात्रावास में 16 लड़कियां जबरन कब्जा जमाये हुए है. इसी तरह पुरुष छात्रावास में 65 छात्र भी अवैध […]
भागलपुर: लड़के दबंगई करे, भागलपुर में इसे नयी बात नहीं मानी जा सकती है. लड़कियां दबंगई करे, यह लोगों के लिए चौंकानेवाली बात होगी, पर यह बात सोलह आना सच है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर महिला छात्रावास में 16 लड़कियां जबरन कब्जा जमाये हुए है.
इसी तरह पुरुष छात्रावास में 65 छात्र भी अवैध रूप से जमे हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना तो दूर, एक पत्र लिख कर छात्रावास छोड़ने के निर्देश देने की हिमाकत तक नहीं कर पा रहा है. इन छात्र-छात्रओं के कारण जरूरतमंद छात्र-छात्राएं छात्रावास में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं.
ऐसे छात्र-छात्रओं की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार कर ली है. पूर्व जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुरोध पर रजिस्ट्रार के माध्यम से अवैध रूप से काबिज रहनेवाले छात्रों की सूची मांगी थी.
जिलाधिकारी ने कहा था कि सूची मिलने के बाद जिला प्रशासन दंडाधिकारी नियुक्त कर छात्रावास से अवैध छात्रों को निकाल देगा. इससे पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सूची तैयार कर रजिस्ट्रार कार्यालय को सौंप दी थी था. दो माह से रजिस्ट्रार कार्यालय में छात्रों की सूची धूल फांक रही है, लेकिन कार्रवाई की दिशा में पहल नहीं की जा रही है.यह स्थिति तब है, जबकि अवैध रूप से रहनेवाले छात्र-छात्रओं के कारण जरूरतमंद छात्र-छात्राएं हॉस्टल में नामांकन नहीं करा पाते.
उन्हें निजी लॉजों या घरों में रह कर किराये के रूप में मोटी रकम का भुगतान करना पड़ता है. यह स्थिति पिछले दो-चार दिन या महीने से नहीं, बल्कि दो-चार साल से है. छात्रवासों में अवैध रूप से रहनेवाले कोई नौकरी कर रहे हैं, कोई व्यवसाय कर रहे हैं, तो कोई छात्र राजनीति के नेतृत्व की भूमिका निर्वाह कर रहे हैं.सोमवार को प्रतिकुलपति प्रो एके राय के योगदान के दौरान कुछ छात्रों ने छात्रावास में अवैध रूप से रहनेवाले छात्रों को बाहर निकालने की मांग उठायी. छात्रों का कहना था कि ऐसे छात्रों के कारण अन्य छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है और माहौल भी शांत नहीं रहता. इसी दौरान यह बात खुल कर सामने आयी कि ऐसे छात्रों की सूची तैयार होकर रजिस्ट्रार कार्यालय में पड़ी हुई है.