आइजी से मिलने पहुंचे जयकिशन के परिजन
भागलपुर: जयकिशन शर्मा के परिजन सोमवार को जोनल आइजी से मिलने सीटीएस पहुंचे. आइजी सीएम के जनता दरबार में पटना गये थे. इस कारण परिजन आइजी ऑफिस में पदस्थापित डीएसपी प्रशासन स्मिता सुमन से मिले और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. परिजनों ने कहा कि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच नहीं […]
भागलपुर: जयकिशन शर्मा के परिजन सोमवार को जोनल आइजी से मिलने सीटीएस पहुंचे. आइजी सीएम के जनता दरबार में पटना गये थे. इस कारण परिजन आइजी ऑफिस में पदस्थापित डीएसपी प्रशासन स्मिता सुमन से मिले और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.
परिजनों ने कहा कि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच नहीं कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दो ऐसे चश्मदीद हैं, जिनसे पुलिस ने पूछताछ नहीं की. परिजनों ने इस बिंदु पर पुलिस के जांच का अनुरोध किया.
डीएसपी सुमन ने भरोसा दिलाया कि वे सारी स्थिति से आइजी को अवगत करायेंगे. साथ ही तुरंत कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर से बात की और उक्त बिंदुओं पर अनुसंधान का निर्देश दिया. इस मौके पर जय किशन शर्मा के भाई गणोश शर्मा, पुत्र दीपक, प्रकाश व पुत्री मौजूद थीं.