14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार महीने से वेतन नहीं शिक्षकों ने दिया धरना

विवि के प्रशासनिक भवन में धरना पर बैठे िशक्षक. भागलपुर : पिछले चार माह से तिलकामांझी भागलपुर विवि के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर शिक्षकों में उबाल है. सोमवार को वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर भुस्टा-भूटा के बैनर तले पीजी विभागों व कॉलेजों के शिक्षकों ने […]

विवि के प्रशासनिक भवन में धरना पर बैठे िशक्षक.

भागलपुर : पिछले चार माह से तिलकामांझी भागलपुर विवि के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर शिक्षकों में उबाल है. सोमवार को वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर भुस्टा-भूटा के बैनर तले पीजी विभागों व कॉलेजों के शिक्षकों ने विवि प्रशासनिक भवन में एक दिवसीय धरना दिया. वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने सरकार व विवि प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.भुस्टा के महासचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने कहा जून से सितंबर आ गया. लेकिन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है. सरकार व विवि प्रशासन पांच घंटे रहने के लिए कहती है.
लेकिन शिक्षकों को समय से भुगतान हो, इस संदर्भ में सरकार व विवि प्रशासन कुछ नहीं बोलती है. वेतन नहीं मिलने से दिनों-दिन शिक्षकों की हालत खराब होती जा रही है. जो शिक्षक बीमार हैं, वे पैसे के अभाव में दवा तक नहीं खरीद पा रहे हैं. बकाया एरियर का भुगतान भी नहीं किया गया है. शिक्षकों के प्रमोशन का मामला भी धीमी गति से चल रहा है. शिक्षकों के प्रमोशन की तिथि में हुई गड़बड़ी में सुधार किया जाये. सरकारी कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता 125 फीसदी दर से दिया जाये.
इस दौरान शिक्षकों का शिष्टमंडल कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से मुलाकात किया. कुलपति श्री प्रो दुबे ने बताया कि वेतन को लेकर सरकार से बात की जा रही है. दस से पंद्रह दिनों के अंदर वेतन भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को एरियर का भुगतान व प्रमोशन भी जल्द दिया जायेगा. धरना के दौरान डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन, डॉ आनंद कुमार, डॉ दयानंद राय, डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
शिक्षक संघ ने विवि प्रशासनिक भवन में धरना दिया
मांगों को लेकर कुलपति से मिला शिक्षक संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें