गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया करारी तिनटंगा

रणवीर की हत्या के बाद दोनों पक्ष हैं आमने-सामने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी बनी पुलिस के लिए चुनौती गोपालपुर : रणवीर यादव की हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. एक ओर जहां रणवीर के भाई कामदेव यादव भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में है, तो दूसरी ओर प्रतिद्वंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:55 AM

रणवीर की हत्या के बाद दोनों पक्ष हैं आमने-सामने

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी बनी पुलिस के लिए चुनौती
गोपालपुर : रणवीर यादव की हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. एक ओर जहां रणवीर के भाई कामदेव यादव भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में है, तो दूसरी ओर प्रतिद्वंदी भी ताक में हैं. रविवार को एक पक्ष के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग से इस बात को बल मिला है कि देर-सबेर तिनटंगा में फिर बड़ी घटना हो सकती है. ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं. दियारा इलाका होने के कारण अपराधी गांव आते हैं फिर दूसरी ओर निकल जाते हैं. यही कारण है कि अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
कलाई व सफेद बालू के कारोबार पर बादशाहत कायम करने की जंग
गंगा किनारे बसे इस गांव के कई लोग सफेद बालू के कारोबार में जुड़े हैं. इस कारोबार पर हमेशा से अपराधियों का वर्चस्व रहा है. दियारा इलाका होने के कारण जमीन पर कब्जे को लेकर भी अपराधिक गुटों में भिड़ंत होती रही है. रणवीर हत्याकांड के आरोपी अखिलेश यादव का दियारा में वर्चस्व रहा है. बताया जाता है कि सौ एकड़ से अधिक जमीन पर अखिलेश यादव का अधिपत्य है. इधर, अखिलेश की बादशाहत को चुनौती कामदेव यादव दे रहा था.
भाई रणवीर की हत्या के बाद कामदेव बौखला गया है और बदला लेने की फिराक में है. बालू के कारोबार को लेकर ही रणवीर की हत्या भी हुई. ऐसे में कामदेव गुट कमजोर पड़ा है. यही काारण है कि कामदेव भी अपना वर्चस्व फिर जमाना चाह रहा है. दोनों पक्षों के द्वारा अपराधियों के साथ-साथ हथियार का भी जुटान किया गया है, ऐसा ग्रामीणों का कहना है.
नहीं हुई रणवीर के शव की बरामदगी
गोपालपुर पुलिस अभी तक रणवीर के शव का पता भी नहीं लगा पायी है. इस हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पायी है. नाम नहीं छापने की शर्त पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है, जबकि मामला काफी गंभीर है और कभी भी गांव में बड़ी घटना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version