पार्ट वन की परीक्षा में नकल करते तीन धराये
कहलगांव : कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में चल रही पार्ट वन की परीक्षा में नकल करते तीन छात्रों को पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक डॉ राजकुमार साह ने तीनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. श्री साह ने बताया कि यहां ताड़र कॉलेज का परीक्षा केंद्र है. प्रथम पाली में कॉमर्स की परीक्षा में 46 छात्र शामिल […]
कहलगांव : कहलगांव के एसएसवी कॉलेज में चल रही पार्ट वन की परीक्षा में नकल करते तीन छात्रों को पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक डॉ राजकुमार साह ने तीनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. श्री साह ने बताया कि यहां ताड़र कॉलेज का परीक्षा केंद्र है. प्रथम पाली में कॉमर्स की परीक्षा में 46 छात्र शामिल हुए. दूसरी पाली में 720 छात्रें ने परीक्षा दी. इसी पाली में दो छात्रा और एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया.
आधा घंटा लेट से शुरू हुई परीक्षा : केंद्राधीक्षक ने बताया कि केंद्र पर उत्तर पुस्तिका आने में विलंब के कारण दूसरी सीटिंग की परीक्षा आधा घंटा देर से शुरू हुई.