वज्रपात की चपेट में आने से दो लोग हुए जख्मी

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा निवासी सुनील शर्मा की पत्नी पूनम देवी मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे ठनका की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गये. वहीं पचगछिया कदवा के समीप ट्रांसफाॅर्मर पर ठनका गिरने से सारे फेज उड़ गये. इस दौरान लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:40 AM

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा निवासी सुनील शर्मा की पत्नी पूनम देवी मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे ठनका की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गये. वहीं पचगछिया कदवा के समीप ट्रांसफाॅर्मर पर ठनका गिरने से सारे फेज उड़ गये.

इस दौरान लोगों के घरों में लगे बल्ब, पंखा व टीवी जैसे सारे विद्युत उपकरण जल कर क्षतिग्रस्त हो गये. मिस्त्री देर शाम तक फेज ठीक करने में लगे थे. शाहकुंड. प्रखंड के जगरिया गांव का राजेश सिंह (45) वज्रपात के झटके से आंशिक रूप से घायल हो गया. उसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. पीएचसी प्रभारी सुबोध दास ने बताया कि घायल की स्थिति बेहतर है.

Next Article

Exit mobile version