दहेज के लिए विवाहिता की जहर खिला हत्या
बिहपुर : थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में मंगलवार को विवाहिता अनु देवी (20) की मौत हो गयी. प्रखंड के गौरीपुर स्थित मृतका के मायके वालों को उसके ससुरालवालों ने दिन के 11 बजे सूचना दी कि अनु की मौत जहर खाने से हो गयी है. मृतका के दादा नंदकिशोर ठाकुर व अन्य परिजन बिक्रमपुर पहुंचे. […]
बिहपुर : थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में मंगलवार को विवाहिता अनु देवी (20) की मौत हो गयी. प्रखंड के गौरीपुर स्थित मृतका के मायके वालों को उसके ससुरालवालों ने दिन के 11 बजे सूचना दी कि अनु की मौत जहर खाने से हो गयी है. मृतका के दादा नंदकिशोर ठाकुर व अन्य परिजन बिक्रमपुर पहुंचे. इसके बाद उन लोगों ने थाना को सूचना दी.
विवाहिता के दादा ने थाना में आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अनु के पति शैलेश मिश्र, सास व ससुर इंद्रानंद मिश्र दहेज के लिए अनु को प्रताड़ित करते थे. इन लोगों ने जहर देकर अनु की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद अनु ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से ही ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे. उसकी पिटाई की जाती थी. दो बार उसे जबरन मायके भी भेज दिया गया. हमलोगोंने अनु को ही समझा-बुझा कर वापस बिक्रमपुर भेजा था. इसके बाद पति, सास व ससुर उस पर दबाव बनाने लगे कि अपने चाचा से एक लाख रुपये मांगों, हम कारोबार करेंगे.
पैसे लाने पर ही तुम्हें घर में रहने देंगे. अनु के चाचा परमानंद ठाकुर दिल्ली में मजदूरी करते हैं. उन्होंने अनु के पति शैलेश को कारोबार करने के लिए एक लाख रुपये कर्ज के रूप में दिया. अनु पति, सास व ससुर को चाचा के पैसे वापस करने को कह रही थी. इसी वजह से ये तीनों उसे प्रताड़ित करने लगे. और अंतत: जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. अनु देवी की शादी जून 2014 में शैलेश मिश्र से हुई थी. बिहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.