फ्रेंचाइजी के दफ्तर में किया हंगामा

सड़क जाम व टायर जला कर किया था प्रदर्शन भागलपुर : पिछले तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे शाहजंगी के लोगों का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को भी जब नहीं बदलाया, तो वह खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंच गये और जम कर हंगामा किया. ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर दो मोहल्ले के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:45 AM

सड़क जाम व टायर जला कर किया था प्रदर्शन

भागलपुर : पिछले तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे शाहजंगी के लोगों का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को भी जब नहीं बदलाया, तो वह खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंच गये और जम कर हंगामा किया. ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर दो मोहल्ले के लोग पहुंचे थे. कंपनी के अधिकारी ने समझा-बुझा कर शांत कराया और 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर बदलने पर सहमति जतायी, जिसे लोगों ने यह कह कर इनकार कर दिया कि आपसी विवाद हो जायेगा.
लोगों ने लोड के हिसाब से 100 केवीए का दो ट्रांसफॉर्मर या फिर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की. लोगों ने कहा कि एक दिन और बिजली-पानी संकट झेल लेंगे, मगर स्थायी निदान किया जाये. फ्रेंचाइजी कंपनी के अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बुधवार को सर्वे किया जायेगा. लोड बैलेंस के लिए लोकेशन तय होगा. इसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा कि उक्त क्षेत्र में 100 केवीए का दो या 200 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये. बिजली संकट झेल रहे लोगों ने सोमवार रात को हंगामा किया था. सड़क जाम व टायर जला कर प्रदर्शन किया था.

Next Article

Exit mobile version