पीड़िता लक्ष्मी को खून की जरूरत

भागलपुर : मुंह पर मांस वृद्धि की बीमारी से जूझ रही लक्ष्मी के शरीर में खून की भारी कमी है. उसे बुधवार को मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया जायेगा. अगले 10 से 12 दिन तक लक्ष्मी को चढ़ाने के लिए तकरीबन 12 यूनिट की खून की जरूरत होगी. ऐसे में अब लोगों की संवेदना और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:47 AM

भागलपुर : मुंह पर मांस वृद्धि की बीमारी से जूझ रही लक्ष्मी के शरीर में खून की भारी कमी है. उसे बुधवार को मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया जायेगा. अगले 10 से 12 दिन तक लक्ष्मी को चढ़ाने के लिए तकरीबन 12 यूनिट की खून की जरूरत होगी. ऐसे में अब लोगों की संवेदना और सहयोग की जरूरत लक्ष्मी को है.

दो दिन से नवगछिया की 17 वर्षीया लक्ष्मी को सदर अस्पताल में भरती कर उसकी देखभाल की जा रही है. रक्ताल्पता (सीवियर एनिमिक) के दौर से गुजर रही लक्ष्मी को बुधवार को मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया जायेगा. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य कुमार समेत दो मेडिकल स्टॉफ लक्ष्मी के लिए बुधवार को दो यूनिट खून देंगे. बाकी के लिए प्रयास चल रहा है. अगले 10-12 दिन तक अगर लक्ष्मी को इतने ही यूनिट खून चढ़ाया जाता है तो ही उसकी स्थिति आॅपरेशन लायक हो पायेगी. मायागंज हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के हेड डॉ उपेंद्र नाथ की देखरेख में लक्ष्मी का संपूर्ण इलाज होगा.
अगले 10-12 दिन तक जरूरत होगी करीब 12 यूनिट खून की
सिविल सर्जन की पहल पर सदर अस्पताल के कर्मचारी बुधवार को देंगे दो यूनिट खून
लक्ष्मी के लिए इलाज के लिए सर्जरी विभाग के हेड डॉ उपेंद्र नाथ से लेकर मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक ने हर संभव सहयाेग देने का वायदा किया है. लक्ष्मी को पूर्ण रूप से स्वस्थ करके ही उसे घर भेजा जायेगा. उसके इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version