पत्नी व तीन बच्चों के हत्यारे की तलाश में मिलकी पहुंची पुलिस
आरोपित के पिता को साथ ले गयी साहेबपुर कमाल पुलिस बिहपुर : बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत सनहा में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों की गला काट कर हत्या कर दी थी. सनकी पति अरविंद उर्फ सर्वेश शर्मा है. वह बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव का निवासी है. मंगलवार […]
आरोपित के पिता को साथ ले गयी साहेबपुर कमाल पुलिस
बिहपुर : बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत सनहा में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों की गला काट कर हत्या कर दी थी. सनकी पति अरविंद उर्फ सर्वेश शर्मा है. वह बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव का निवासी है. मंगलवार को साहेबपुर कमाल पुलिस आरोपित पति की तलाश में बिहपुर के मिलकी पहुंची. आरोपित के नहीं मिलने पर पुलिस उसके पिता ज्योतिष शर्मा को अपने साथ ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद ने एक और शादी खरीक के ध्रुवगंज में की है. वह घर में रहती है. उससे एक पुत्र भी है. इधर यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.