दुष्कर्म का प्रयास करते वार्ड सदस्य पकड़ाया, खूंटे से बांध कर पीटा
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर की एक महिला ने पूरब वार्ड के सदस्य सह जदयू कार्यकर्ता बबलू दास पर घर घुस कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने कहा है कि मंगलवार की रात करीब सात बजे उसके पति […]
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर की एक महिला ने पूरब वार्ड के सदस्य सह जदयू कार्यकर्ता बबलू दास पर घर घुस कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने कहा है कि मंगलवार की रात करीब सात बजे उसके पति घर से बाहर निकले थे. वह खाना बना रही थी. तभी बबलू उसका घर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गये और बबलू दास को खूंटे में बांध जमकर पीटा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.