तोमर की डिग्री रद्द करेगा टीएमबीयू

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के लॉ की डिग्री को रद्द करेगा. यह निर्णय बुधवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में तोमर मामले में कई निर्णय लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:30 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के लॉ की डिग्री को रद्द करेगा. यह निर्णय बुधवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में तोमर मामले में कई निर्णय लिए गये हैं. तोमर की लॉ डिग्री रद्द करने के लिए बोर्ड ने अनुशंसा कर दी है. इसके अलावा बोर्ड ने तोमर से शोकॉज करने का निर्णय लिया है कि क्यों न उनकी डिग्री रद्द कर दी जाये. इसका जवाब तोमर से दस दिनों के अंदर मांगा जायेगा.

तोमर की डिग्री…
तोमर से जवाब मिलने के बाद परीक्षा बोर्ड की पुन: बैठक होगी. इसमें तोमर के जवाब पर मंत्रणा के बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. बोर्ड ने तोमर प्रकरण में कार्रवाई करने के लिए बनी अनुशासन कमेटी को हरी झंडी दे दी है. बोर्ड ने इस बात से एतराज नहीं किया है कि तोमर मामले में विवि के कर्मचारियों की मिली भगत है. कार्रवाई से पूर्व कर्मचारी अपना पक्ष अनुशासनात्मक कमेटी में रख सकते हैं.
वीएनएस कॉलेज की भी संबद्धता हो सकती है रद्द
कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर मुंगेर स्थित वीएनएस लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी. परीक्षा बोर्ड की कार्रवाई के बाद से माना जा रहा है कि वीएनएस लॉ कॉलेज की संबद्धता रद्द की जा सकती है. इसको लेकर विवि ने अंदर ही अंदर कार्रवाई शुरू कर दी है. पूर्व में ही विवि प्रशासन ने आंतरिक जांच में वीएनएस लॉ कॉलेज की संबद्धता रद्द करने की अनुशंसा की थी.
बड़े पैमाने पर हुआ था पैसे का खेल
विवि के एक अधिकारी ने बताया कि विवि की आंतरिक जांच टीम ने पाया है कि वीएनएस लॉ कॉलेज मुंगेर व विवि के परीक्षा विभाग के कर्मियों की मिली भगत से ही तोमर को फर्जी डिग्री जारी हुई थी. जांच में यह बात भी सामने आयी कि वीएनएस लॉ कॉलेज के कर्मचारी ने डिग्री जारी करने के लिए बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की. इसमें बड़े पैमाने पर पैसे का खेल हुआ. तोमर प्रकरण से जुड़े बहुत से कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, तो कुछ लोग परीक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं.
तोमर प्रकरण को लेकर बनी अनुशासन कमेटी
को बोर्ड ने कार्रवाई के लिए दी हरी झंडी
परीक्षा बोर्ड करेगा तोमर से शोकॉज, 10 दिनों के अंदर तोमर को देने होंगे जवाब
विवि के आंतरिक रिपोर्ट में संदेह के घेरे में आये 19 लोगों से भी होगा शोकॉज
परीक्षा बोर्ड की बैठक में तोमर सहित 15 मामलों पर किया गया विचार
परीक्षा बोर्ड में ताेमर की डिग्री रद्द करने के लिए अनुशंसा कर दी गयी है. आगे की प्रक्रिया करने के लिए तोमर प्रकरण में बनायी गयी अनुशासनात्मक कमेटी को हरी झंडी दी गयी है. एक प्रक्रिया के तहत सारी कार्रवाई की जायेगी. तोमर से डिग्री को लेकर शोकॉज पूछा जा रहा है. इस प्रकरण में शामिल कर्मचारियों को भी अपने पक्ष रखने का मौका दिया जा रहा है.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू

Next Article

Exit mobile version