नन्हूधार में डूबा बालक
पीरपैंती : प्रखंड के मधुवन दियारा निवासी नरेश मंडल का पुत्र प्रिंस कुमार (10) की गुरुवार को नन्हूधार में डूबने से मौत हो गयी. बह अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. साथी बच्चों ने शोर मचाया तो लोग पहुंचे. उसे पानी से बाहर निकाला गया, […]
पीरपैंती : प्रखंड के मधुवन दियारा निवासी नरेश मंडल का पुत्र प्रिंस कुमार (10) की गुरुवार को नन्हूधार में डूबने से मौत हो गयी. बह अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. साथी बच्चों ने शोर मचाया तो लोग पहुंचे. उसे पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चकी थी. सूचना पाकर पीरपैंती थाना के सअनि केदार सिंह पहुंचे और बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
मृतक के दादा ब्रह्मदेव मंडल के फर्द बयान पर पीरपैंती थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
तेज बहाव मंे बह गयी बच्ची: नवगछिया. रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीम दास टोला तिनटंगा निवासी जयप्रकाश यादव की दस वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. आस्था चौथी कक्षा में पढ़ती थी. परिजनों ने बताया कि आस्था अन्य बच्चियों के साथ घर से बाहर घूमने गयी थी. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वह चली गयी. अन्य बच्चियों के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे और बच्ची को पानी से बाहर निकाला. परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.