अलग-अलग जगह डूबने से पांच मरे
दुखद. सुलतानगंज, पीरपैंती, नवगछिया व कहलगांव में हुआ हादसा जिस इकलौते बेटे के लिए जिउतिया व्रत करती मां, वही नहीं रहा सुलतानगंज : जिस बेटे की लंबी आयु के लिए मां जिउतिया व्रत कर रही थी, उसी की मौत नदी में डूबने से हो गयी. बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी सुधांशु सिंह के इकलौते […]
दुखद. सुलतानगंज, पीरपैंती, नवगछिया व कहलगांव में हुआ हादसा
जिस इकलौते बेटे के लिए जिउतिया व्रत करती मां, वही नहीं रहा
सुलतानगंज : जिस बेटे की लंबी आयु के लिए मां जिउतिया व्रत कर रही थी, उसी की मौत नदी में डूबने से हो गयी. बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी सुधांशु सिंह के इकलौते पुत्र सात वर्षीय आदित्य राज मां के साथ स्नान करने बड़ुआ नदी गया था. मां ने स्नान करा उसे नदी से ऊपर कर दिया. लेकिन, बालक फिर से नदी में घुस गया.
इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. आधा घंटा की तलाश के बाद उसे बाहर निकाल रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से मृत बालक के परिवार में कोहराम मच गया. मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मां कहती है कि जिउतिया पर्व मैं आदित्य के लिए ही करती थी. भगवान ने उससे मुझसे क्यों छीन लिया. परिजनों ने बताया कि आदित्य लुधियाना में रह कर पढ़ाई करता था. उसके पिता वहीं किसी कंपनी में कार्यरत हैं. जिउतिया पर सभी गांव आये थे.