दूसरे दिन बीडीओ ने किया गंगा में निरीक्षण, जाल जब्त

कपासी जाल से मारी जा रहीं छोटी मछलियां कहलगांव : कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चद्र वर्मा के पत्र के आलोक में जिला मत्स्य पदाधिकारी के निरीक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने गंगा का निरीक्षण किया. साथ में जल श्रमिक संघ के स्टेट कन्वेनर योगेंद्र सहनी और गंगा मुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:29 AM

कपासी जाल से मारी जा रहीं छोटी मछलियां

कहलगांव : कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चद्र वर्मा के पत्र के आलोक में जिला मत्स्य पदाधिकारी के निरीक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम ने गंगा का निरीक्षण किया. साथ में जल श्रमिक संघ के स्टेट कन्वेनर योगेंद्र सहनी और गंगा मुक्ति आंदोलन के कई कार्यकर्ता थे. टीम ने देर शाम तक गंगा में लंबी दूरी तक यात्रा की. गंगा पार भरना कोल धार के पास से छोटी मछलियों के शिकार के लिए बिछाये गये तीन विशाल कपासी जाल जब्त किये.
बीडीओ ने माना कि बंदोबस्ती के नाम पर जलकर ठेकेदार बंदोबस्त कोल-ढाब सहित गंगा के अन्य इलाकों में भी कपासी जाल से बाडी बांध कर अवैध रूप से छोटी-छोटी मछलियों का शिकार कर रहे हैं. इस पर अंकुश लगाना जरूरी है.
टीम ने यंत्र चालित बड़ी नाव से कुलकुलिया धार, आमपुर धार, फुलकिया धार, भरना कोल, चौरासी बहियार धार, सलालपुर धार, मुरकटिया धार, बुद्धुचक धार, लकडा कोल में वृहत पैमाने पर लगे प्रतिबंधित कपासी जाल को भी नजदीक से देखा. निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट कहलगांव के एसडीओ को सौंपी जायेगी.
गंगा में छापेमारी को लेकर बैठक आज : बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें गंगा व कोल-ढाब में वृहत पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाने पर विचार किया जायेगा. इसमें गंगा मुक्ति आंदोलन, जल श्रमिक संघ के पांच सदस्य भी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version