चचेरे भाई ने मासूम को मार डाला

नृशंस. खरीक के राघोपुर में पांच दिन पहले जमीन विवाद में हुआ था झगड़ा खरीक के राघोपुर गांव में धर्मदेव मंडल के सात वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृत बालक के चचेरे भाई लखनलाल मंडल व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:33 AM

नृशंस. खरीक के राघोपुर में पांच दिन पहले जमीन विवाद में हुआ था झगड़ा

खरीक के राघोपुर गांव में धर्मदेव मंडल के सात वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृत बालक के चचेरे भाई लखनलाल मंडल व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
खरीक: मृत बालक के पिता के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक बालक के चचेरे भाई लखनलाल मंडल, उसकी पत्नी व अन्य को आरोिपत बनाया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
घटना का कारण आपसी रंजिश और भूमि विवाद बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार बुधवार को दिन के करीब 11 बजे अंकित ने मां से खाना मांगा. मां स्नान कर रही थी, इसलिए उसने कहा कि स्नान करके वह खाना देगी. जब उसकी मां स्नान कर बाहर आयी, तो अंकित घर में नहीं था. वह बाहर में भी नहीं था. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से राघोपुर के आसपास के इलाके में माइकिंग करायी गयी, लेकिन कहीं से कोई जानकारी देर रात तक नहीं मिली. रात करीब 12 बजे घर से उत्तर की ओर परिजनों और ग्रामीणों ने गड्ढे के पानी में भी घुस कर बच्चे की तलाश की.
गुरुवार की सुबह फिर से उसकी तलाश की गयी. घर के उत्तर पानी जमे गड्ढे में बालक की लाश मिली. आशंका व्यक्त किया कि बालक की हत्या रात में ही कर दी गयी होगी और सुबह गड्ढे में शव फेंक दिया गया होगा. अंकित के गले पर रस्सी का निशान था. उसकी गंजी फटी हुई थी.
तड़पा-तड़पा कर मारने की दी थी धमकी : मृतक की मां शकुनी देवी ने बताया कि पांच दिन पहले जगदेव मंडल और उसके पति धर्मदेव मंडल के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी दौरान जगदेव मंडल के पुत्र लखनलाल मंडल और उसकी पत्नी ने कहा था तुमको तड़पा-तड़पा कर मारेंगे. हमलोगों को क्या पता ये लोग एक मामूली विवाद में मेरे कलेजे के टुकड़े को ही मार देंगे. शकुना देवी ने कहा कि उसके पति पश्चिम बंगाल परवल का बिचड़ा लाने गये थे.
कहते हैं थानाध्यक्ष
परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतक का चचेरा भाई व उसकी पत्नी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version