स्मार्ट सिटी में भागलपुर से शुरू होगी हवाई सेवा

भागलपुर : बिहार में भागलपुर ही एक एक ऐसा शहर है, जिसे स्मार्ट सिटी की सूची में केंद्र के शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शामिल किया गया. अभी तीसरी सूची में भी बिहार के किसी शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया गया. नयी योजना के साथ स्मार्ट सिटी बनने पर भागलपुर में व्यवसाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:37 AM

भागलपुर : बिहार में भागलपुर ही एक एक ऐसा शहर है, जिसे स्मार्ट सिटी की सूची में केंद्र के शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शामिल किया गया. अभी तीसरी सूची में भी बिहार के किसी शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया गया. नयी योजना के साथ स्मार्ट सिटी बनने पर भागलपुर में व्यवसाय का भी नये आयाम के साथ विकास होने की संभावना है.

स्मार्ट सिटी में भागलपुर से हवाई सेवा चालू किया जाये इसकी अनुशंसा के लिए एसपीबी द्वारा जल्द सरकार को एक पत्र लिखा जायेगा. एसपीबी द्वारा यह इसलिए किया जायेगा कि स्मार्ट सिटी बनने पर अगर यहां से छोटे जहाज उड़ाये जा सकेंगे तो विकास में और चार चांद लग जायेगा. शहर में हवाईअड्डा है ही यहां से नौ सीट वा हवाई सेवा चालू हो ही सकता है. स्मार्ट सिटी में हवाई अड्डा का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा.

सभी ऑटो में लगेगा मीटर
स्मार्ट सिटी में शहर में चलने वाले लगभग आठ हजार ऑटो में महानगरीय तर्ज पर मीटर लगाया जायेगा ताकि मीटर के आधार पर यात्री से ऑटो वाले भाड़ा ले सकें. स्मार्ट सिटी में ऑटो में लगने वाले इस मीटर में किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा लिया जायेेगा. अभी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में यह व्यवस्था है. पहले चरण में ही ऑटो में मीटर लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
स्मार्ट सिटी में शहर से हवाई सेवा चालू हो इसके लिए सरकार की अनुशंसा के लिए पत्र भेजा जायेगा. कम सीट वाले हवाई सेवा चालू होने से विकास के नये आयाम बनेंगे. वहीं शहर के सभी ऑटों में मीटर लगाया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ व नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version