पानी के लिए तीन घंटे तक सड़क जाम

सराय चौक के कुलदीप नारायण रोड पर किया गया जाम, पार्षद के खिलाफ गुस्से का इजहार भागलपुर : पीने के पानी को लेकर गुरुवार की शाम को वार्ड 17 के सराय चौक के कुलदीप नारायण रोड के हजारों लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पार्षदों और पैन इंडिया के खिलाफ नारे लगाये. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:38 AM

सराय चौक के कुलदीप नारायण रोड पर किया गया जाम, पार्षद के खिलाफ गुस्से का इजहार

भागलपुर : पीने के पानी को लेकर गुरुवार की शाम को वार्ड 17 के सराय चौक के कुलदीप नारायण रोड के हजारों लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पार्षदों और पैन इंडिया के खिलाफ नारे लगाये. इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लाेगों ने सड़क के दोनों तरफ बांस लगाकर लोगों को आने-जाने से मना कर दिया. शाम चार बजे से रात सात बजे तक जाम किया गया. सड़क जाम करने वाले लोगों ने वार्ड पार्षद बिंदु देवी के खिलाफ भी गुस्से का इजहार किया.
तीन घंटे के जाम में लोगों को समझाने के लिए पार्षद नहीं आयी. जाम की खबर लगते ही दुर्गा पूजा महासमिति के अभय कुमार घोष सोनू, चिरंजीवी यादव सहित समिति के सदस्य जाम स्थल पहुंचे और लोगों को मनाने का प्रयास किया. जाम की खबर पाते ही जगदीशपुर सीओ, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी और ललमटिया थाना प्रभारी वहां पहुंचे. पैन इंडिया के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे. समझाने के बाद लोग माने और जाम को खत्म किया.

Next Article

Exit mobile version