फर्जी चेक से निकाले ” 855240
फर्जीवाड़ा. असली चेक सीवान में और निकासी भागलपुर के बैंक में भागलपुर : सीवान की रहनेवाली महिला निर्मला कुमारी के केनरा बैंक के दो चेक से ठगों ने भागलपुर के विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आठ लाख पचपन हजार दो सौ चालीस रुपये निकाल लिये. विजया बैंक के खाताधारी राकेश कुमार और बैंक […]
फर्जीवाड़ा. असली चेक सीवान में और निकासी भागलपुर के बैंक में
भागलपुर : सीवान की रहनेवाली महिला निर्मला कुमारी के केनरा बैंक के दो चेक से ठगों ने भागलपुर के विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आठ लाख पचपन हजार दो सौ चालीस रुपये निकाल लिये. विजया बैंक के खाताधारी राकेश कुमार और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाताधारी राजेश कुमार ने फर्जीवाड़ा कर पैसे निकाले. आश्चर्य कि दोनाें असली चेक निर्मला कुमारी के पास ही है. केनरा बैंक मुख्य डाकघर महात्मा गांधी रोड भागलपुर के शाखा प्रबंधक नितेश रंजन ने आदमपुर थाना में दोनों ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
17 को चेक की क्लियरिंग : राकेश कुमार ने भागलपुर स्थित विजया बैंक के अपने एकाउंट (841401011002001) में सीवान की निर्मला कुमारी के हस्ताक्षर वाला चेक (907436) जो चार लाख बत्तीस हजार छह सौ का था क्लियरिंग के लिए जमा किया. दूसरा व्यक्ति राजेश कुमार है जिसने भागलपुर स्थित बैंक आॅफ महाराष्ट्र के अपने एकाउंट (60254051265) में निर्मला कुमारी के केनरा बैंक का चेक (907439) क्लियरिंग के लिए जमा किया जो चार लाख बाइस हजार छह सौ चालीस रुपये का था.
विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से दोनों चेक को क्लियरिंग के लिए भागलपुर के महात्मा गांधी रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में भेजा गया. केनरा बैंक ने दोनों चेक की जांच और उसपर निर्मला कुमारी के हस्ताक्षर का मिलान कर 17 सितंबर शनिवार को दोनों चेक की क्लियरिंग कर दी. दोनों ठगों ने अपने-अपने एकाउंट से सोमवार तक साढ़े चार लाख की निकासी कर ली गयी.
भागलपुर केनरा बैंक मैनेजर नितेश रंजन ने बताया कि 20 सितंबर को निर्मला कुमारी द्वारा सच्चाई बताये जाने के बाद तुरंत दोनों बैंक के एकाउंट को फ्रीज करा दिया गया. उन्होंने बताया कि निर्मला कुमारी के नाम से और तीन चेक आया हुआ था जो लगभग बारह लाख का है. इन तीनों चेक के क्लियरिंग से पहले ही ठगी की बात सामने आने के बाद इस पर रोक लगा दी गयी.
मुख्य डाक घर, महात्मा गांधी रोड स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया
निर्मला कुमारी पासबुक अपडेट कराने सीवान स्थित केनरा बैंक पहुंची तो सच्चाई पता चली
पासबुक अपडेट कराने आयी तो पता चला, पैसे निकाल लिये गये
निर्मला कुमारी सीवान स्थित केनरा बैंक में अपना पासबुक अपडेट कराने बीस सितंबर को पहुंची. उन्होंने जब पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि उनके एकाउंट से आठ लाख पचपन हजार दो सौ चालीस रुपये की निकासी चेक के द्वारा की गयी है. उन्होंने वहां के बैंक मैनेजर से बताया कि उन्होंने पैसे तो निकाले ही नहीं. उनसे उन दोनों चेक के बारे में बताया गया
जिससे पैसे की निकासी की गयी थी. निर्मला कुमारी बैंक मैनेजर से कहा कि वह दोनों ही चेक उनके पास है. उन्होंने बैंक मैनेजर को अपने पास वे दोनों चेक दिखा दिये जिसपर पैसे की निकासी की गयी थी. सीवान केनरा बैंक से भागलपुर केनरा बैंक मैनेजर को कॉल आया और इन्होंने विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दोनों ठगों के एकाउंट को फ्रीज करा दिया. दोनों एकाउंट में लगभग चार लाख रुपये बचे हैं.