महाशय ड्योढ़ी में पूजा शुरू
महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर के सामने कौड़ी लूटते लोग. भागलपुर : महाशय ड्योढ़ी में शनिवार को दुर्गा पूजा शुरू हो गयी, जो 16 दिनों तक चलेगी. गाजे-बाजे के साथ मुख्य पुरोहित पंडित दिलीप भट्टाचार्य, मंटू बनर्जी, बप्पा भट्टाचार्य, मिट्ठू आचार्य समेत सात पंडितों ने गंगा तट पर कलश में जल भरा और दुर्गा स्थान में […]
महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर के सामने कौड़ी लूटते लोग.
भागलपुर : महाशय ड्योढ़ी में शनिवार को दुर्गा पूजा शुरू हो गयी, जो 16 दिनों तक चलेगी. गाजे-बाजे के साथ मुख्य पुरोहित पंडित दिलीप भट्टाचार्य, मंटू बनर्जी, बप्पा भट्टाचार्य, मिट्ठू आचार्य समेत सात पंडितों ने गंगा तट पर कलश में जल भरा और दुर्गा स्थान में विधि-विधान से कलश स्थापित की. इसके बाद कौड़ी लुटायी गयी. कौड़ी लुटने में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
मान्यता है कि घर में लूटे कौड़ी को रखना शुभ होता है. जो कौड़ी लूट लिया, वह अपने-आप को सबसे अधिक सौभाग्यशाली मानता है,उसे विश्वास हो जाता है कि मां की कृपा उस पर है.
सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी ने बताया कि इस दिन बंगाली टोला के हर घर में कलश स्थापित की गयी. मौके पर महाशय ड्योढ़ी के पलटन घोष, पार्षद काकुली बनर्जी, देवाशीष बनर्जी समेत महाशय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.