तैयारी. 1980 से अबतक के कनेक्शन की रिपोर्ट भेजी जायेगी सरकार को
Advertisement
बुनकरों को नया कनेक्शन व बिल
तैयारी. 1980 से अबतक के कनेक्शन की रिपोर्ट भेजी जायेगी सरकार को भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में शनिवार को बुनकरों की समस्या सुनने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा भाागलपुर के सिल्क से लेकर बुनकरों की समस्या बहुत सुनी थी आज आपसे सुनने को मिला. बैठक में बीइडीसीपीएल और सरकारी बिजली कंपनी […]
भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में शनिवार को बुनकरों की समस्या सुनने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा भाागलपुर के सिल्क से लेकर बुनकरों की समस्या बहुत सुनी थी आज आपसे सुनने को मिला. बैठक में बीइडीसीपीएल और सरकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों को प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि बुनकरों के घरों का सर्वे कर बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी ली जाये और पुराने कनेक्शन को काट कर नया कनेक्शन दिया जाये. जिस दिन से कनेक्शन चालू हुआ हो उसी दिन से बिजली का बिल दिया जाये.
उन्होंने कंपनी के पदाधिकारियों से कहा कि 1980 से लेकर अभी तक जितने भी कनेक्शन हैं उसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया जाये, जिसमें दोनों बिजली कंपनी के अलावा प्रशासन के एक सदस्य को शामिल किया जाये.
प्रमंडलीय आयुक्त के इस प्रस्ताव पर बिजली कंपनी और बिजली विभाग के एसी ने हामी भरी.
जब बोलते -बोलते एक बुनकर की भर आयी आंखे : नाथनगर के हसनाबाद से आये बुनकर नेजाहत अंसारी ने जब बुनकरों की समस्या पर बोलना शुरू किया और बोलते-बोलते उनकी आंखें भर आयी. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त से कहा कि अब हमलोगों की तकदीर आपके कलम में हैं. उन्होंने 1980 से लेकर अभी तक की बिजली की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी के आने के बाद बिजली में कुछ सुधार हुआ है और हम बुनकरों को कुछ बिजली मिल रही है. वहीं बैठक में आये बुनकर प्रतिनिधि हसनैन अंसारी ने कहा अगर कोई बुनकर हैं और पावर लूम नहीं हैं तो उनको बुनकर की श्रेणी में नहीं माना जाया जायेगा.
बुनकरों के लिए स्वास्थ्य केंद्र, मिले स्वास्थ्य कार्ड : बैठक में नाथनगर महाशय ड्योढ़ी से आये देवाशीष बनर्जी ने प्रमंडलीय आयुक्त से आग्रह किया कि बुनकरों के लिए एक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाये और बुनकरों को इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड दिया जाये. बैठक में सरकारी बिजली कंपनी के एसी सुरेश प्रसाद, बिजली कंपनी के जीएम विनोद असवाल, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में उपस्थित कमिश्नर, बुनकर प्रतिनिधि, बिजली कंपनी के अधिकारी व अन्य.
प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में बुनकरों की ओर से अगुवाई कर रहे देवाशीष बनर्जी ने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें 2013 में दो घंटे भी बिजली नहीं मिलती थी. हमेशा बल्ब की ओर टकटकी लगाये रहना पड़ता था. कंपनी आने के बाद से ही 16 से 18 घंटे बिजली मिल रही है. प्रमंडलीय आयुक्त ने भी कहा कि कोई तो है, जो कंपनी के समर्थन में बात कर रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कंपनी के कार्यों को सराहा है. मुख्यालय स्तर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण पूछने जैसी कार्रवाई हुई, जिसका जवाब दिया जा चुका है.
बुनकरों को स्थायी पहचान, बिचौलिये को झटका
भागलपुर के नाथनगर क्षेत्र से लेकर जिले में जहां भी बुनकर हैं, उनका जल्द ही उद्योग विभाग द्वारा सर्वे किया जायेगा. इस सर्वे की निगरानी खुद प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त ने उद्योग विभाग के जीएम से कहा कि हर हाल में सर्वे पारदर्शी तरीके से हो, नहीं तो फिर पहले जैसे ही ये बुनकर बदहाल बने रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे के बाद सही और पावर लूम चलाने वाले बुनकर का सर्वे कराकर एक लिस्ट तैयार किया जायेगा.
इस लिस्ट के आधार पर उन्हें एक कोड दिया जायेगा और एक प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा जिसके आधार वे सरकार द्वारा बुनकरों के लिए बननेवाली योजनाओं और सहायता का सीधे लाभ ले सकेंगे. इस सर्वे उद्देश्य यह है कि इसके बाद बुनकरों को कोई भी बिचौलिया छल नहीं सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement