तीन दिन में 40 टन कूड़ा जमा
हड़ताल से सफाई व्यवस्था चौपट, फैल जायेगी महामारी नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ता के लिए निगम तैयार, इस बार भी बोनस भागलपुर : दुर्गा पूजा में मात्र छह दिन शेष हैं. इस छह दिनों में नगर निगम की ओर से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को शुरू करनी थी, लेकिन स्थिति ठीक विपरीत हो […]
हड़ताल से सफाई व्यवस्था चौपट, फैल जायेगी महामारी
नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ता के लिए निगम तैयार, इस बार भी बोनस
भागलपुर : दुर्गा पूजा में मात्र छह दिन शेष हैं. इस छह दिनों में नगर निगम की ओर से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को शुरू करनी थी, लेकिन स्थिति ठीक विपरीत हो गयी है. पिछले तीन दिनों से मांगों को लेकर दैनिक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है. तीसरे दिन शनिवार को सफाई कर्मियों ने स्टेशन चौक पर बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर छह सूत्री मांग को लेकर हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया गया. एक से 36 वार्ड तक दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल पर जाने से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर के मुख्य-चौक चौराहों से गली मोहल्ले में कूड़ा पसर गया. यह कूड़ा शनिवार को दुर्गंध करने लगा है.
बारिश ने चौपट कर दी स्थिति : सबसे खराब स्थित शाम को बारिश होने के बाद हो गयी. बारिश होने से स्थिति और खराब हो गयी. शहर के खलीफाबाग,वेराइटी चौक, स्टेशन चौक,उल्टा पुल के नीचे,कोतवाली चौक,आदमपुर चौक सहित शहर के कई जगहों पर कूड़ा बजबजा रहा था. सफाई कर्मी निगम कार्यालय भी आये. इन कर्मियों की स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह से भी वार्ता की, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पायी. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि हड़ताल कर रहे दैनिक सफाई कर्मी से बातचीत चल रही है. हड़ताल टूट जाने की उम्मीद है.
महादेव टॉकिज के पास सड़क पर जमा कूड़े का ढेर.
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सब कुछ मिल ही रहा था. पिछले साल की तरह इस बार भी इन्हें बोनस मिलेगा. वह वार्ता के लिए आगे आयें.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
जगह-जगह कूड़ा जमा
शहर में तीन दिनों की हड़ताल से कूड़ा फेंके जाने के बदले इकट्ठा हो रहा है. तीन दिनों में लगभग 45 टन कूड़ा शहर में पसर गया था. लोहिया पुल के नीचे सब्जी मार्केट में लोग नाक पर रूमाल रख कर जा रहे थे. अगर नाक से रूमाल हट जाये तो इधर से चलना मुश्किल हो जायेगा. स्टेशन चौक के पास भी कूड़ा पसरा था, लेकिन इसकी भी स्थिति दयनीय हो गयी है. सिर्फ 37 से 51 तक के वार्ड में सरकारी सफाई कर्मी सफाई काम में लगे थे,यह कर्मी हड़ताल पर नहीं गये थे.