हर वक्त पुलिस संपर्क में रहेंगे बैंक

भागलपुर: यूको बैंक के अंचल कार्यालय में अचल प्रबंधक हंसराज चौधरी ने मंगलवार को यूको बैंक की अन्य शाखाओं के प्रबंधकों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि कैश के मामलों में गोपनीयता बरतें. हमेशा लोकल पुलिस के संपर्क में रहें. गार्ड को हमेशा सक्रिय रहने के लिए कहा जाये. बैंक शाखा आने-जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 9:43 AM

भागलपुर: यूको बैंक के अंचल कार्यालय में अचल प्रबंधक हंसराज चौधरी ने मंगलवार को यूको बैंक की अन्य शाखाओं के प्रबंधकों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि कैश के मामलों में गोपनीयता बरतें. हमेशा लोकल पुलिस के संपर्क में रहें. गार्ड को हमेशा सक्रिय रहने के लिए कहा जाये. बैंक शाखा आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जाये और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. बैठक में तिलकामांझी, वेरायटी चौक, तिलकामांझी आदि शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे.

कैश डालने से पहले बरतें सावधानी
अंचल प्रबंधक हंसराज चौधरी ने कहा कि एटीएम में कैश डालने से पहले सावधानी बरतें. कैश वैन में अधिक नोट लेकर न चलें. जरूरत हो, तो चार-पांच बार कम-कम मात्र में कैश वैन नोट लेकर बैंक से निकले. रोजाना एक टाइम पर वैन बैंक से एटीएम के लिए न जाये. रूट बदल-बदल कर जाये. साथ ही कैश वैन में पैसा रखने या निकालने में ज्यादा समय न लें और कैश वैन के पीछे के हिस्से को एटीएम की ओर करके लगाया जाये. कैश वैन से नोट निकालने या रखने से पहले आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें. कुल मिला कर अपराधियों को अपराध करने का मौका नहीं दिया जाये.

बैंक में बरती गयी सावधानियां
बेगूसराय में कैश वैन लूट कांड को लेकर शहर के बैंकों में सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त थी. एसबीआइ, यूको, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस अथवा अन्य कोई भी सरकारी हो या गैर सरकारी बैंक सभी शाखाओं में अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से सावधानियां बरती गयी. गार्ड भी सतर्क दिखे. लोकल पुलिस ने भी बैंक शाखाओं के रास्ते में कई बार गश्त की.

Next Article

Exit mobile version