नर्सिंग की एक और छात्रा को लगा डेंगू का डंक
मायागंज में अभी नर्सिंग की सात छात्राएं करा रही डेंगू का इलाज अन्य एक की हो चुकी है छुट्टी भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को डेंगू का जबरदस्त डंक लगा जान पड़ता है. इस तरह अब तक डेंगू वार्ड में कुल सात नर्सिंग की छात्राएं […]
मायागंज में अभी नर्सिंग की सात छात्राएं करा रही डेंगू का इलाज अन्य एक की हो चुकी है छुट्टी
भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को डेंगू का जबरदस्त डंक लगा जान पड़ता है. इस तरह अब तक डेंगू वार्ड में कुल सात नर्सिंग की छात्राएं डेंगू का इलाज करा रही है, जबकि एक अन्य नर्सिंग की स्टूडेंट ब्यूटी कुमारी काे डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीते 24 घंटे में मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में एएनएम स्कूल में द्वितीय वर्ष की एएनएम स्टूडेंट ममता कुमारी(29 वर्ष) व रूपा कुमारी(20 वर्ष) को भरती कराया गया.
पांच और डेंगू के मरीज हुए भरती: रविवार को डेंगू वार्ड में पाकुड़ जिले के सद्दाम हुसैन(25 वर्ष) व जियाउल शेख व गोपालपुर नवगछिया की निशा राय(21 वर्ष), मो अजहर अंसारी निवासी हवेली खड़गपुर मुंगेर व साहेबगंज, झारखंड के धरती प्रकाश यादव(46 वर्ष) को भरती कराया गया.दोनों वार्ड फुल, एक बेड पर दो-दो मरीज करा रहे इलाज :
डेंगू मरीज की बढ़ती संख्या के कारण मायागंज हॉस्पिटल के सारे इंतजाम फेल हो गये. एमआरआइ सेंटर पर बने दस बेड के डेंगू वार्ड में रविवार को अपराह्न तीन बजे तक 17 मरीज भरती थे. एक-एक बेड पर दो नर्सिंग की छात्राएं अपना-अपना इलाज कराने को मजबूर थी. इधर बरसात के मौसम में डेंगू के सदर अस्पताल में पहले से ही डेंगू के लार्वा पनप रहे थे. रविवार को हुई बारिश के बाद डेंगू के लार्वा के लिए अनुकूल वातावरण बन गया. एनएनएम छात्राओं के बीमार पड़ने के बाद
आनन-फानन में मैलाथियान, ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव तो हॉस्टल व एएनएम स्कूल में कराया गया लेकिन सदर अस्पताल परिसर में िछड़काव के िलए न तो नगर निगम ने टेमीफॉस की फागिंग करायी और न ही स्वास्थ्य विभाग ने इस मुद्दे पर रुचि ही दिखायी.
पूर्व निर्धारित समय के तहत एएनएम की पढ़ाई सोमवार से शुरू होगी. सोमवार की सुबह तक सभी छात्राएं हॉस्टल में पहुंच जायेंगी.
कुमार पारितोष, प्राचार्य एएनएम स्कूल