12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर भरे जा रहे गड्ढे

फंड और बरसात नहीं बना बाधक, फिर अन्य योजनाएं खटाई में क्यों ? भागलपुर : डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन के एनएच के गड्ढों को भरा जा रहा है. सोमवार से अंदरूनी शहर के एनएच के गड्ढों को भरा जायेगा. गड्ढों को भरने के लिए न तो फंड बाधक बना है और […]

फंड और बरसात नहीं बना बाधक, फिर अन्य योजनाएं खटाई में क्यों ?

भागलपुर : डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन के एनएच के गड्ढों को भरा जा रहा है. सोमवार से अंदरूनी शहर के एनएच के गड्ढों को भरा जायेगा. गड्ढों को भरने के लिए न तो फंड बाधक बना है और न ही बरसात. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि अन्य योजनाओं को लेकर फिर विभाग की सक्रियता क्यों नहीं दिखती है. आम दिनों में फंड या बरसात का बहाना बना कर सड़कों को जर्जर अवस्था में ही छोड़ दिया जाता है.
इधर, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास, कोआ पुल, कहलगांव बाजार आदि इलाके के एनएच को प्राथमिकता दी जा रही है. उक्त इलाके के एनएच को मेटरेबुल किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जगहों के एनएच के बड़े-बड़े गड्ढों को भर कर सड़क को कम से कम चलने लायक बनाया जा रहा है. अंदरूनी शहर के एनएच के गड्ढों को भी भर कर चलने लायक बनाया जायेगा. वर्तमान में लोहिया पुल से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच कई जगहों पर विशाल गड्ढे बने हैं, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही है. खास कर पटल बाबू रोड में जहां गाड़ियां पलट रही है और जाम लग रहा है.
यहां सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. यही स्थिति घंटा घर और कचहरी चौक के बीच भागलपुर एक्सरे के नजदीक बनी है.
दुर्गापूजा के बाद बनना शुरू होगा एनएच और स्टेट हाइवे : दुर्गापूजा के बाद रमजानीपुर से पीरपैंती तक एनएच और भागलपुर से जगदीशपुर के बीच लगभग आठ किमी में स्टेट हाइवे 19 बनना शुरू होगा. रमजानीपुर से पीरपैंती तक एनएच का कांट्रैक्ट बाबा कंस्ट्रक्शन और स्टेट हाइवे का मुंगेर के कांट्रैक्टर निरंजन शर्मा को मिला है. एग्रीमेंट की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इसके बाद वर्क ऑर्डर किया जायेगा. दोनों सड़क के निर्माण पर लगभग 26 करोड़ खर्च होंगे.
2020 तक बदलेगी एनएच की सूरत
एनएच की सूरत साल 2020 तक बदल जायेगी. रोड और पुल निर्माण को लेकर न केवल सारी बाधाएं दूर होगी, बल्कि बन कर भी तैयार हो जायेगा. वर्ष 2016-17 में सबौर से लेकर रमजानीपुर के बीच एनएच बन जायेगा. इस पर लगभग 100 करोड़ की लागत आयेगी. डीपीआर पटना की ट्रांसटेक कंपनी बना रही है.
डीपीआर में नया मसाढ़ू पुल सहित खनकित्ता व फरका के नजदीक तीन नया पुल निर्माण की योजना को शामिल किया गया है. पहले केवल रोड के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये का डीपीआर बना था. बाढ़ में सड़क बहने की वजह से दोबारा सर्वे हुआ और डीपीआर बन रहा है. अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों के अंदर डीपीआर एनएच को प्राप्त होगा और इसे स्वीकृति के लिए मंत्रालय भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चंपा, भैना और घोरघट पुल का भी निर्माण वर्ष 2017-19 में हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें