टीएनबी लॉ कॉलेज में परचा लीक, दो धराये

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज में चल रही पार्ट वन परीक्षा के दौरान सोमवार को दूसरी पाली में कॉलेज प्रशासन ने गणित आॅनर्स पेपर दो का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप से लीक छात्र राहुल को रंगेहाथ पकड़ लिया. साथ ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के आरोप में कॉलेजकर्मी पिंटू कुमार को भी पकड़ा है. पकड़े जाने के डर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 6:35 AM

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज में चल रही पार्ट वन परीक्षा के दौरान सोमवार को दूसरी पाली में कॉलेज प्रशासन ने गणित आॅनर्स पेपर दो का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप से लीक छात्र राहुल को रंगेहाथ पकड़ लिया. साथ ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के आरोप में कॉलेजकर्मी पिंटू कुमार को भी पकड़ा है. पकड़े जाने के डर से छात्र राहुल ने कॉलेज प्राचार्य के साथ हाथापाई का प्रयास किया. सूचना मिलने पर बरारी पुलिस दल-बल के साथ कॉलेज पहुंची. दोनों लोगों को हिरासत में लिया. कॉलेज प्रशासन ने दोनों लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्र के पास से मोबाइल, बाइक, प्रश्न पत्र व गेस पेपर बरामद किया गया है.

गणित का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप से भेजते पकड़ाये छात्र व कॉलेजकर्मी
पकड़ाया छात्र राहुल प्रश्न पत्र लीक मामले का सरगना
यह सब कॉलेज प्रशासन को बदनाम करने की साजिश है. पिंटू कुमार की अनुकंपा पर बहाली हुई है. इसमें कॉलेजकर्मी भी शामिल है. उसको विधि सम्मत कार्रवाई के तहत निलंबित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version