बालू माफियाओं को चेतावनी बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

चेतावनी देते पुलिस पदाधिकारी . नवगछिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल के पास बालू के अवैध कारोबारियों को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी. सड़क पर ही बालू डंप करने के कारण यहां अक्सर जाम लगता है. इन दिनों नवगछिया जीरोमाइल से बाबा विसुराउत पुल के दोनों और सड़कों पर बालू का अंबार लगा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:35 AM

चेतावनी देते पुलिस पदाधिकारी .

नवगछिया : थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल के पास बालू के अवैध कारोबारियों को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी. सड़क पर ही बालू डंप करने के कारण यहां अक्सर जाम लगता है. इन दिनों नवगछिया जीरोमाइल से बाबा विसुराउत पुल के दोनों और सड़कों पर बालू का अंबार लगा हुआ है.
मंगलवार दोपहर खनन पदाधिकारी के साथ बीडीओ राजीव कुमार रंजन नवगछिया थाना पुलिस के साथ जीरोमाइल पहुंचे. पुलिस को देख सभी बालू कारोबारी भाग गये. इस दौरान बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किये गये. चालक से जब चालान मांगा गया तो वे गाड़ी छोड़ कर भागने लगे. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी ट्रैक्टर चालक या मालिक के पास बालू का चलान नहीं था. ये लोग अवैका काम करते हैं. ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी.
खनन पदाधिकारी ने गिट्टी कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए दो घंटे के अंदर सड़क से गिट्टी हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दो घंटे के बाद यदि गिट्टी सड़क पर दिखी, तो एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version