पसराहा में डायरिया से कई आक्रांत, अब तक नहीं पहुंची मेडिकल टीम

सुलतानगंज : सुलतानगंज की करहरिया पंचायत के पसराहा गांव में डायरिया से दर्जनों लोग पीड़ित हैं. इसकी रोकथाम के लिए अब तक मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. रेफरल अस्पताल में पसराहा से पहुंचे कई मरीज इलाज करा रहे हैं. पसराहा के पासवान टोला में ज्यादातर मरीज डायरिया से पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:37 AM

सुलतानगंज : सुलतानगंज की करहरिया पंचायत के पसराहा गांव में डायरिया से दर्जनों लोग पीड़ित हैं. इसकी रोकथाम के लिए अब तक मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. रेफरल अस्पताल में पसराहा से पहुंचे कई मरीज इलाज करा रहे हैं. पसराहा के पासवान टोला में ज्यादातर मरीज डायरिया से पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी से बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है.

गंदगी की सफाई नहीं हो पा रही है. चूना, गैमेक्सीन का भी छिड़काव नहीं हुआ है. रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे सदानंद पासवान, रूस्तम पासवान आदि ने बताया कि बेड पर चादर भी नहीं है. लचर व्यवस्था से मरीज के परिजन भी आक्रोशित हैं. उन्होंने बताया कि बाहर से उन्हें दवा खरीदनी पड़ रही है. अस्पताल प्रभारी डॉ जेपी सिंह ने बताया कि पसराहा में स्वास्थ्य टीम भेजी जायेगी और जल्द छिड़काव कराया जायेगा.

रेफरल अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण : सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने मंगलवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. व्यवस्था से विधायक वह क्षुब्ध दिखे. उन्होंने मरीजों से भी पूछताछ की. उन्होंने सीएस व डीएम को यहां की व्यवस्था की जानकारी दी. . विधायक ने कहा कि प्रधान सचिव, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर जानकारी दी जायेगी. डायरिया मरीजों के लिए अस्पताल में अच्छी व्यवस्था नहीं है. दवा बाहर से लानी पड़ती है. डॉक्टर के इंतजार में मरीज घंटों खड़े रहते है. प्रखंड के पसराहा से दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हैं. उनका समुचित इलाज अस्पताल में नहीं हो पा रहा है. उन्होंने अस्पताल में मरीजों को समुचित सुविधा दिये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version