7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोपरा टोले के मरीज की पटना में मौत

महामारी. झारखंड के मिर्जाचौकी में फैले डेंगू ने पीरपैंती तक पांव पसारा, बढ़ रहे मरीज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के मिर्जाचौकी में फैले डेंगू का असर किर्तनिया पंचायत के अम्मापाली में भी दिख रहा है. पिछले एक सप्ताह में अब तक 13 मरीजों की पहचान इस क्षेत्र में हो चुकी है. पीरपैंती : डेंगू […]

महामारी. झारखंड के मिर्जाचौकी में फैले डेंगू ने पीरपैंती तक पांव पसारा, बढ़ रहे मरीज

प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के मिर्जाचौकी में फैले डेंगू का असर किर्तनिया पंचायत के अम्मापाली में भी दिख रहा है. पिछले एक सप्ताह में अब तक 13 मरीजों की पहचान इस क्षेत्र में हो चुकी है.
पीरपैंती : डेंगू से पीड़ित कुछ मरीजों का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर, शेरमारी बाजार में निजी चिकित्सक के अलावा मिर्जाचौकी में भी कराया जा रहा है. इस बीच प्रखंड के टोपरा टोला निवासी संजय पांडेय की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि डेंगू होने पर उसका इलाज पटना में कराया जा रहा था.
लगातार डेंगू के रोगियों की बढ़ रही संख्या से क्षेत्र के लोग भयाक्रांत हैं. मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक महेंद्र ठाकुर, अजय मंडल, धनंजय राय, अनिल राय, गणेश ठाकुर, अमरेश कुमार, कृष्णा गुप्ता, देव कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, रॉकी पासवान, अवधेश सिंह, मनीष आदि इलाजरत है. शेरमारी बाजार के एक ही परिवार के दो बच्चे भी मायागंज में इलाजरत हैं.
एनटीपीसी से मंगायी गयी फाॅगिंग मशीन, हो गयी खराब : प्रखंड में गत वर्ष मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए जिला से दो फॉगिंग मशीन मंगायी गयी थी. अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि दोनों मशीन खराब हो जाने के कारण जिला मुख्यालय मरम्मत के लिए भेजी गयी थी, जो अब तक ठीक होकर नहीं आयी है. कहलगांव एसडीओ और पीरपैंती के बीडीओ की पहल पर एनटीपीसी से दो फॉगिंग मशीन भेजी गयी थी, लेकिन बरसात होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो सका. बुधवार तक मशीन ठीक होकर आ जायेगी. उसके बाद प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें