बस स्टैंड पर बनेगा सिनेमा हॉल अंग सांस्कृतिक भवन से हटेगा आपदा विभाग का कब्जा

भागलपुर : कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भागलपुर संग्रहालय बहुत ही व्यवस्थित व करीने से सजा है. बाढ़ की स्थिति में अंग सांस्कृतिक भवन पर आपदा विभाग द्वारा किये गये कब्जे को अब हटाया जायेगा. अंग सांस्कृतिक भवन जैसा अभी है, अब वैसा नहीं रहेगा. यह भवन कलाकारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:39 AM

भागलपुर : कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भागलपुर संग्रहालय बहुत ही व्यवस्थित व करीने से सजा है. बाढ़ की स्थिति में अंग सांस्कृतिक भवन पर आपदा विभाग द्वारा किये गये कब्जे को अब हटाया जायेगा. अंग सांस्कृतिक भवन जैसा अभी है, अब वैसा नहीं रहेगा. यह भवन कलाकारों की संपत्ति है,

इसमें सांस्कृतिक गतिविधियां ही होंगी. ऐसा होने से विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी. मंत्री श्री राम, अंग सांस्कृतिक भवन व भागलपुर संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति विभाग ने भागलपुर संग्रहालय की बेहतरी के लिए पूर्व में 65 लाख रुपये दे दिया है. 18 लाख रुपये विद्युतीकरण के नाम पर भी अवमुक्त किया गया है. जरूरत के अनुसार विभाग को प्राक्कलन बनाकर देंगे,

तो उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. भागलपुर से कई अभिनेता-अभिनेत्री हुए हैं. अंग की धरती भागलपुर में कला एवं सांस्कृतिक परंपरा व गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. विक्रमशिला महोत्सव को लेकर अगर उनके पास आवेदन आता है, तो विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

फिल्म नीति बनाने जा रहा है विभाग : मंत्री श्री राम ने कहा कि बिहार सरकार जल्द ही फिल्म नीति बनाने जा रही है. कोई फिल्म निर्माता व निर्देशक अगर बिहार के विभिन्न लोकेशन पर 60 प्रतिशत से अधिक शूटिंग करता है या फिर इतने ही प्रतिशत बिहार के कलाकारों को अपने फिल्म में काम का अवसर देगा, तो बिहार सरकार उन्हें 20-25 प्रतिशत अनुदान देगी.
प्रमंडल स्तरीय बस स्टैंड पर यात्रियों को मनोरंजन की सुविधा: मंत्री श्री राम ने कहा कि सूबे में घट रही थिएटर की संख्या को लेकर कला एवं संस्कृति विभाग चिंतित है. प्रमंडल स्तरीय बस स्टैंड पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. स्वयं मैं भी केंद्रीय रेल मंत्रालय को पत्र लिखने जा रहा हूं कि बिहार के हर बड़े-प्रमुख रेल स्टेशन पर सिनेमा हॉल का निर्माण मंत्रालय कराये.
घोरघठ के लाठी महाेत्सव को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान : भागलपुर जिले का छोटा सा गांव घोरघट, जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लाठी दी थी. और आज भी वह लाठी नयी दिल्ली स्थित संग्रहालय में सुरक्षित है. उसी लाठी को लेकर जन सहयोग से घोरघठ के लाठी महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी जायेगी.
संग्रहालय को देखा, मंजूषा कला को सराहा: इसके पूर्व मंत्री श्री राम ने भागलपुर संग्रहालय एवं अंग सांस्कृतिक भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संग्रहालय में रखी मूर्तियों को देखा और व्यवस्था को जांचने-परखने के बाद सराहा. निरीक्षण के दाैरान मंत्री ने मंजूषा कार्यशाला को देखा और मंजूषा कला को देख अभिभूत होकर सराहना की.
उन्होंने संग्रहालय अध्यक्ष डॉ ओपी पांडेय समेत शहर के कलाकारों से सांस्कृतिक गतिविधियों एवं इसकी संभावना व इसमें आ रही समस्या को दूर करने जैसे मुद्दे पर बात की. इस अवसर पर डॉ शिव शंकर सिंह पारिजात, डॉ रमन सिन्हा, जेएस शर्मा, उलूपी झा आदि मौजूद रही.

Next Article

Exit mobile version