मेयर व नगर आयुक्त ने उठवाया कूड़ा
देर राित्र मेयर दीपक भुवािनया व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सफाई करवाते हुए. भागलपुर : मेयर दीपक भुवानिया व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार की रात निगम के सफाई प्रभारी और स्थायी सफाई कर्मियों खलीफाबाग, महादेव सिंह कॉलेज, शाह मॉकेट जाने वाली मुख्य सड़क सहित शहर के मुख्य मार्ग पर देर रात तक […]
देर राित्र मेयर दीपक भुवािनया व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सफाई करवाते हुए.
भागलपुर : मेयर दीपक भुवानिया व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार की रात निगम के सफाई प्रभारी और स्थायी सफाई कर्मियों खलीफाबाग, महादेव सिंह कॉलेज, शाह मॉकेट जाने वाली मुख्य सड़क सहित शहर के मुख्य मार्ग पर देर रात तक सफाई का कार्य करवाया. मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा है, इस हालत में शहर को गंदा नहीं रहने दिया जा सकता है. शहर में सफाई व्यवस्था हर हाल में होगी. उन्होंने यह भी कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखना निगम की जिम्मेवारी है. उनके साथ नगर प्रबंधक विजय कुमार यादव, स्वच्छता निरीक्षक महेश साह, भंडारपाल हसन खां, सफाई प्रभारी पुर्णेंदु झा सहित निगम के कर्मचारी थे.
हड़ताल समाप्त कराने की मांग : श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति ने नगरायुक्त से सफाईकर्मियों द्वारा किये जा रहे हड़ताल को अविलंब समाप्त कराये जाने की मांग की है. महासमिति की अनीता सिंह, अभय घोष आदि ने नगरायुक्त से कहा है कि एक अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है और बदबू व कूड़े से पटा पड़ा है.
चेंबर अध्यक्ष ने प्रमंडलीय आयुक्त को लिखा पत्र
शहर में जमा कूड़े-कचरे के उठाव व सफाई को लेकर मंगलवार को इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्राफ ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखा है.