थाना के वाहन चालक के घर बमबाजी

बबरगंज थाना पुलिस की गाड़ी पर भी फेंका बम भागलपुर : बबरगंज थाना के वाहन चालक पुन्नु यादव के घर पर अपराधियों ने बुधवार की रात बमबाजी की. अपराधियों ने बम वाहन चालक पुन्नु पर ही फेंका था पर बम बुचो यादव और मोनू को लगा और वे घायल हो गये. उसके बाद अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:46 AM

बबरगंज थाना पुलिस की गाड़ी पर भी फेंका बम

भागलपुर : बबरगंज थाना के वाहन चालक पुन्नु यादव के घर पर अपराधियों ने बुधवार की रात बमबाजी की. अपराधियों ने बम वाहन चालक पुन्नु पर ही फेंका था पर बम बुचो यादव और मोनू को लगा और वे घायल हो गये. उसके बाद अपराधियों ने पुन्नु यादव की पत्नी सुलेखा देवी को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची बबरगंज थाना की गाड़ी पर भी अपराधियों ने बम फेंका पर बम गाड़ी में नहीं लगा. सकुरुल्लाचक के ही रहने वाले ब्रजेश यादव, मन्ना यादव और आनंद पर बमबाजी करने का आरोप लगाया गया है. घायलों को इलाज के लिए देर रात मायागंज लाया गया. घायलों को बबरगंज पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची.
घर में सोये हुए थे, अचानक बम लेकर पहुंच गये अपराधी
सुलेखा देवी ने बताया कि उसके पति पुन्नु यादव बबरगंज थाना की गाड़ी चलाता है. उसने बताया कि उसके पति से ब्रजेश और मन्ना की किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. सुलेखा ने बताया कि वे लोग घर पर सो रहे थे तभी अपराधी बम लेकर आये और हमला कर दिया. सुलेखा ने कहा कि बम फेंकने के बाद उन लोगों ने उसे डंडे से पीट कर घायल कर दिया.
बबरगंज के सकुरुल्लाचक में अपराधियों ने बबरगंज थाना के वाहन चालक पुन्नु यादव के घर पर फेंका बम
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी बमबाजी, गाड़ी तक नहीं पहुंचा बम का असर
ब्रजेश, मन्ना यादव और आनंद पर लगा बमबाजी का आरोप
जुआ से वसूली चालक पर हमले का कारण तो नहीं
बबरगंज थाना क्षेत्र में जुआ होने और अवैध शराब का धंधा किये जाने की खबरें सामने आती रही हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अवैध कारोबार करने वालों से थाना की तरफ से वाहन चालक ही पैसे वसूली का काम करता है. बबरगंज की इस घटना ने हबीबपुर की घटना को फिर से ताजा कर दिया है. हबीबपुर थाना के वाहन चालक हीरू की हत्या के पीछे भी जुआ और अन्य अवैध कारोबारियों से वसूली को ही बताया गया था. बबरगंज में इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. आखिर चालक को ही निशाना क्यों बनाया गया. चालक का किससे किस तरह के संबंध हैं इसकी जांच जरूर होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version