मेयर की गली से भागने वाला निकला ठेला चालक

भागलपुर : मेयर दीपक भुवानिया की गली से 27 जनवरी की रात दौड़ कर भागने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद खोज निकाला है. वह युवक कोई अपराधी नहीं है, बल्कि एक मामूली ठेला चालक है. युवक का नाम दीपक है, जो बलुआचक, जगदीशपुर का रहने वाला है. वह ठेला चलाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 6:27 AM

भागलपुर : मेयर दीपक भुवानिया की गली से 27 जनवरी की रात दौड़ कर भागने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद खोज निकाला है. वह युवक कोई अपराधी नहीं है, बल्कि एक मामूली ठेला चालक है. युवक का नाम दीपक है, जो बलुआचक, जगदीशपुर का रहने वाला है. वह ठेला चलाता है और मेयर की गली में अपना ठेला हर दिन रखता है.

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि 27 जनवरी की रात वह ठेला रख कर गली से निकल रहा था. तभी घर से फोन आ गया और उसे जल्दी घर बुलाया गया. चूंकि रात हो गयी और टेंपो नहीं मिलता. इस कारण फोन रखने के बाद अचानक वह टेंपो पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा. युवक ने बताया कि उसके पास स्वेटर भी नहीं था. इस कारण वह जल्दी घर पहुंचना चाह रहा था. पुलिस जब युवक के बात से संतुष्ट हो गयी तो उसे पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया.

क्या था मेयर के फुटेज में

मेयर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में घटना वाली रात (27 जनवरी) 8 बज कर 33 मिनट में एक युवक मोबाइल से बात करने के बाद दौड़ कर मेयर की पतली गली से निकला और दौड़ते हुए ही घटनास्थल वाली मुख्य सड़क की ओर बढ़ गया. युवक का फुटेज पवन डालुका के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था. युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल के आसपास है. ठंड से उस रात (27 जनवरी) को यह युवक सिर्फ एक शर्ट पहने हुए था. सिर पर टोपी थी, लेकिन शर्ट का दो-तीन बटन (ऊपर से) खुला था.

मेयर ने दी थी फुटेज

यह फुटेज खुद मेयर दीपक भुवानिया ने जय किशन शर्मा के परिजनों को उपलब्ध करायी थी. घटना के बाद मेयर मृतक जय किशन के घर गये और फुटेज के बारे में परिजनों को बताया था. एक्सपर्ट बुला कर परिजनों को एक घंटे का पूरा फुटेज मेयर ने दे दिया था. परिजनों ने सोमवार को यह फुटेज पुलिस को दिया था. इसके बाद पुलिस ने इस पर जांच शुरू कदी थी.

Next Article

Exit mobile version